img-fluid

पहलगाम अटैक के बाद अब उधमपुर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 1 जवान शहीद

  • April 24, 2025

    उधमपुर. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) में गुरुवार को सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है.



    खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज उधमपुर के बसंतगढ़ में संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है. यह मुठभेड़ उधमपुर के डूडू में हो रही है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बीते 24 घंटे में यह तीसरी मुठभेड़ है. इससे पहले कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

    व्हाइट नाइट कोर की ओर से किए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर आज बसंतगढ़, उधमपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। संपर्क स्थापित किया गया, और भीषण गोलीबारी शुरू हुई। हमारे एक जवान को शुरुआती मुठभेड़ में गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद जवान बलिदान हो गया। अभियान अभी भी जारी है।

    पहलगाम के बायसरन में हमलावरों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबल पहलगाम के बायसरन इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं। भारतीय सेना ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पुंछ के लसाना वन क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। जम्मू कश्मीर में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है।

    पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 26 की नृशंस हत्या
    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

    टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी
    हमले में करीब 14 लोग घायल हुए हैं। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने देर रात कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीन जुलाई से शुरू होने जा रही श्रीअमरनाथ यात्रा से पहले इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े गुट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। फरवरी, 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। उस हमले में सीआरपीएफ के 47 जवान मारे गए थे।

    Share:

    राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट पर पुलिस

    Thu Apr 24 , 2025
    जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने पूरे राज्य, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे जिलों में उच्च स्तर की सतर्कता और निगरानी (vigilance and surveillance) बनाए रखने के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बुधवार को निर्देश दिए। संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved