img-fluid

oneplus के बाद अब Poco का स्‍मार्टफोन हुआ ब्‍लास्‍ट, यूजर ने Twitter पर डाली फोटो

November 28, 2021

Smartphones Blast की घटनाएं सामने आती रहती हैं कुछ समय पहले Xiaomi Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन के फटने की खबरें सामने आई थी और अब Poco ब्रांड के Budget Smartphone पोको एम3 के फटने की घटना सामने आई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी पोको स्मार्टफोन में ब्लॉस्ट हुआ है Poco M3 से पहले Poco X3 Pro के भी चार्जिंग के दौरान फटने की खबरें सामने आई थीं।



हाल ही में एक ट्विटर यूजर जो कि पीड़ित का भाई (@Mahesh08716488) है ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और लिखा My Brother Poco M3 मोबाइल ब्लॉस्ट हो गया है। ट्वीट में ना केवल कौन सा फोन ब्लॉस्ट हुआ इस बात की जानकारी दी गई बल्कि ट्वीट के साथ Poco M3 की एक तस्वीर भी शेयर की गई है जिसमें फोन जला हुआ नजर आ रहा है।

गौर करने वाली बात यहां पर ये है कि ये ट्वीट कल पोस्ट किया गया है और टूडे मॉर्निंग लिखा है यानी Poco M3 Blast जो है 27 नवंबर की सुबह हुआ है। हालांकि, पीड़ित (जिसका फोन जला है) के भाई जिसने इस घटना की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि आखिर किस वजह से Poco Mobile में आग लगी है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट होने के चलते फोन की ऐसी हालत हो गई है।

फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यूजर्स जिसका फोन फटा है उसे क्षति पहुंची है या नहीं। आप खबर के बीच लगाई तस्वीर में देख सकते हैं कि Poco M3 Mobile Blast के बाद की तस्वीर, फोन का बैक पैनल पूरी तरफ से जल चुका है और फोन को देखने से ये साफ पता चलता है कि फोन रिपेयर की कंडीशन में नहीं है।

कंपनी ने दी सफाई
Poco M3 Blast पर जब पीड़ित यूजर के भाई ने इस मामले को ट्वीट किया तो एक्शन मोड में आई पोको इंडिया सपोर्ट टीम ने भी ट्वीट के जवाब में लिखा कि महेश हमें यह जानकर अफसोस हुआ कि आप अपने पोको डिवाइस के फटने की समस्या का सामना कर रहे हैं। कंपनी ने यूजर को आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे में बेस्ट सॉल्यूशन दिया जाएगा।

अब भी बाकी हैं कई सवालों के जवाब
कई सवाल अब भी उठ रहे हैं कि आखिर Poco M3 Blast के लिए कौन जिम्मेदार है, फोन का मालिक या फिर कंपनी? ऐसे कई सवाल अब भी ज़हन में घूम रहे हैं।

Share:

विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों के लिए यूजीसी का सर्कुलर, अकेले डीयू में खाली हैं 860 पद

Sun Nov 28 , 2021
नई दिल्ली । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC ) के सचिव (Secretary) प्रोफेसर रजनीश जैन (Professor Rajneesh Jain) ने विश्वविद्यालयों (Universities) के वाइस चांसलर, संस्थानों और कॉलेजों के प्रिंसिपलों को सर्कुलर (Circular) जारी करते हुए संकायों (Faculties) में रिक्त पदों पर (Vacancies) स्थायी नियुक्तियों के संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि अकेले दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved