• img-fluid

    डेढ़ वर्ष बाद फिर इंदौर में कोचिंग क्लास 50% क्षमता से खुल सकेंगे

    September 14, 2021

    • इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह बोले 50 फ़ीसदी क्षमता खुल सकेंगे कोचिंग संस्थान, कोविड-19 का पालन अनिवार्य

    इंदौर।इंदौर (Indore) को शिक्षा के हब के नाम से जाना जाता है।यहां प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी छात्र पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं (exams) की तैयारियां करते हैं।लेकिन कोरोना काल (corona period) में कोचिंग संस्थान (coaching institutions) बंद होने से छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।इंदौर कलेक्टर (indore collector) ने मौखिक आदेश में बताया कि अब कोचिंग संस्थान 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।हालांकि उन्हें कोरोना गाइड लाइन (covid guideline) का पालन करना होगा।
    मार्च 2020 के बाद कोरोना संक्रमण का दौर सघन रूप से शुरू हुआ पहली और दूसरी लहर मैं इंदौर शहर के तकरीबन छोटे-बड़े 3000 कोचिंग संस्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से ताला लगा दिया गया था यानी कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं थी आज कलेक्टर मनीष सिंह (collector manish singh) से कोचिंग एसोसिएशन (coaching association) के अध्यक्ष रवि दांगी (ravi dangi) अन्य कोचिंग संचालकों के साथ मिले और उनसे कोचिंग संस्थान शुरू करने का निवेदन किया कलेक्टर सिंह ने बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थान शुरू हो रहे हैं।अब कोचिंग संस्थानों को भी शुरू किए जाने की दरकार बनी हुई है कोचिंग संचालक अपने संस्थान शुरू कर सकेंगे तकरीबन डेढ़ वर्ष बाद कोचिंग क्लासेस में छात्रों की रौनक लौटेगी लेकिन कलेक्टर मनीष सिंह ने यह भी कहा कि सभी संस्थान को कोरोना गाइडलाइन (guidelines) का पालन करना होगा वह छात्रों को क्लास रूम में बिठाने मैं दूरी भी बनाना होगी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ कोचिंग संस्थान खोले जा सकेंगे।



    कलेक्टर का फैसला प्रशंसनीय

    लंबे समय बाद कोचिंग क्लास संस्थान खोलने के आदेश कलेक्टर मनीष सिंह के द्वारा दिए गए हैं यह छात्र हित में लिया गया निर्णय है दरअसल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों को मार्गदर्शन की कठिनाई महसूस हो रही थी इससे शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के उन्नयन का लाभ मिलेगा
    ,सिद्धांत जोशी कौटिल्य अकेडमी

    Share:

    गौरव गुप्ता ने छोड़ी Zomato, कंपनी को शेयर बाजार तक लाने में थी अहम भूमिका

    Tue Sep 14 , 2021
    पिछले 6 साल तक फूड टेक कंपनी Zomato से जुड़े रहे गौरव गुप्ता ने कंपनी छोड़ दी है. गौरव गुप्ता कंपनी के को-फाउंडर थे. Zomato के शेयर बाजार में एंट्री के दौरान प्लानिंग के पीछे गौरव गुप्ता की बड़ी भूमिका रही थी. Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कहा कि गौरव गुप्ता के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved