उज्जैन। शनिवार से शुरू हुई सावन की झड़ी पर कल दोपहर में विराम लग गया था। सोमवार को दिन भर में सिर्फ 7.4 मिमी बारिश ही हो पाई। अभी भी कुल बारिश का आंकड़ा 14 इंच पर ठहरा हुआ है।
शनिवार से शहर में बरसात का दौर शुरू हो गया था। शनिवार और रविवार दो दिन लगातार झड़ी के कारण शहर में साढ़े 3 इंच से अधिक बरसात हो गई थी, लेकिन कल दोपहर से झड़ी का क्रम रूक गया था। इस कारण आज सुबह तक 24 घंटे में मात्र 7.4 मिमी पानी ही बरस पाया। इसे मिलाकर अब तक शहरी क्षेत्र में 14.4 इंच बरसात हो चुकी है। हालांकि वेधशाला अधीक्षक का कहना है कि अगले 24 घंटे पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। कम दबाव के क्षेत्र के चलते आज भी अच्छी बारिश की संभावना है। औसत बारिश के लिए जिले में अभी भी 22 इंच और बरसात की दरकार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved