नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों के बाद अब प्याज (Onion) के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। देशभर के खुदरा बाजार में प्याज की कीमत ( Price) 50 रुपए किलो तक पहुंच गई है। नासिक (Nashik) से कम प्याज आने के कारण प्याज के दाम बढ़े हैं। उम्मीद है कि मार्च तक नया प्याज आने के बाद प्याज के बाद दामों में कमी आएगी। सप्लाई की दिक्कतों की वजह से देश की सबसे बड़ी थोक प्याज मंडी लासलगांव (Lasagaon) में प्याज का थोक रेट बीते 10 दिनों में 15 से 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
इसी तरह से तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बेमौसम बारिश से प्याज की फसल खराब हो जाने से सप्लाई घट गई है, जिससे भाव काफी ऊपर चले गए हैं। वहीं, कर्नाटक (Karnataka) से जनवरी माह में प्याज की सप्लाई शुरू हो जाती थी, लेकिन फसल अच्छी नहीं होने से ज्यादा सप्लाई नहीं आ पाई। अब दूसरी फसल फरवरी अंत या मार्च के शुरुआत से आनी शुरू होगी।
इन सबके बीच, तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का भी असर अब ज्यादा होता जा रहा है। धीरे-धीरे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन तेल के दाम पिछले एक साल में तकरीबन 15 से 20 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। इससे अब माल भाड़ा ज्यादा लगने लगा है, जिसका असर अब कमोडिटीज की कीमतों पर साफतौर पर देखा जा रहा है। थोक मंडी से ही प्याज की सप्लाई घटने और माल भाड़े में बढ़ोतरी से अब पूरे देश में प्याज की कीमतें लोगों को रुला रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved