इंदौर (Indore)। भाजपा ने उन दागियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में विरोधी प्रत्याशियों की मदद की। इस मामले में धार जिले के भाजपाइयों को बाहर कर दिया गया है तो महू विधानसभा के 7 भाजपा पदाधिकारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। तीन दिन का समय जवाब देने को कहा गया है, नहीं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। भाजपा ने पहली बार चुनाव निपटने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करना शुरू किया है। इसके पहले चलते चुनाव या उसके पहले कार्रवाई की जाती रही है। बड़ी संख्या में पिछली बार नगर निगम चुनाव में दागी बनकर काम करने वाले और बागी बनकर चुनाव लडऩे वाले कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया। अब विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के काम करने वाले भाजपाइयों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के नोटिस भेजे जा रहे हैं। कल धार जिले के चार पार्षदों को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। इनके साथ ही 17 अन्य पदाधिकारियों को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन्होंने पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम किया था।
हालांकि यहां से भाजपा प्रत्याशी नीना वर्मा जीत गई हैं। इसके साथ ही महू विधानसभा से 7 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। इनमें कार्यकारी जिलाध्यक्ष घनश्याम नारोलिया व भाजपा के ही पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी भी शामिल हैं। उनसे पूछा गया कि वे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ लगातार काम कर रहे थे, जिसकी शिकायत जिला नेतृत्व को प्राप्त हुई थी। इसके साथ ही इसी प्रकार का नोटिस पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकरण भाबर, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष पाटीदार, जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ देवेंद्रसिंह ठाकुर, पूर्व नगर परिषद मानपुर के अध्यक्ष रवि यादव, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पवन यादव, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धन्नालाल निनामा को भेजा गया है। सभी से 3 दिन में जवाब मांगा गया है। अब देपालपुर विधानसभा से भी दागियों को पार्टी से बाहर करने की मांग सामने आ रही है। यहां पार्टी के मनोज पटेल चुनाव मैदान में खड़े थे और जीत गए थे। उन्होंने कांग्रेस के विशाल पटेल को हराया, लेकिन हिंदूवादी नेता राजेंद्र चौधरी के खड़े होने के कारण कुछ भाजपाइयों ने उनका पर्दे के पीछे से सहयोग किया। इन लोगों की सूची तैयार की जा रही है और इन्हें बाहर करने की मांग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से की जाएगी। हालांकि अभी यहां से प्रत्याशी मनोज पटेल की ओर से कोई सूची सामने नहीं आई है, लेकिन वे भी अंदर ही अंदर ऐसे बागियों पर कार्रवाई करवाने के मूड में नजर आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved