img-fluid

नमाज के बाद नुपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्‍ली-यूपी में जमकर प्रदर्शन

June 10, 2022

नई दिल्‍ली/कानपुर। आज यानि शुक्रवार को जुमे की नमाज (jume kee namaaj) के बाद दिल्‍ली से लेकर यूपी के कई हिस्सों में नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी (Nupur Sharma and Naveen Jindal arrested) की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, हालांकि पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।

बता दें कि कानपुर में तीन जून को हुए दंगे के बाद शुक्रवार को जुमे की पहली नमाज हुई है। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। हालांकि, इसके बाद भी यूपी के तीन शहरों से नमाज के बाद उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। प्रयागराज में नमाज के बाद भीड़ ने प्रोटेस्ट किया और जमकर पत्थरबाजी की गई। मुरादाबाद में उग्र भीड़ ने ‘नूपुर शर्मा को फांसी दो’ की तख्तियों-बैनर के साथ प्रदर्शन किया। जबकि दिल्‍ली के जामा मजिस्‍जद पर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

पुलिस प्रशासन (police administration) अलर्ट है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। वहीं कानपुर (Kanpur) में धारा 144 लागू की गई है। वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो यहां टीले वाली मस्जिद पर भारी पुलिस बल तैनात है। ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर पीयूष समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 4 सेंट्रल समेत छह कंपनियां पीएसी की तैनात हैं। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि जुम्मे की नमाज को लेकर राजधानी लखनऊ को 9 जोन 36 सेक्टर में बांटा गया है।



बता दें कि नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कुछ दिन भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पुलिस सतर्कता बरत रही है। मेरठ जोन में जुमे की नमाज (Juma prayer) को लेकर और भारत बंद की अफवाह को लेकर मेरठ जोन के आठ जिलों में हाई अलर्ट पर है। लखनऊ कमिश्‍नरी (Lucknow Commissionerate) में पुलिस ने 10 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी है। हालांकि, इसके पीछे वजह कोरोना महामारी और आने वाले त्‍योहार बताए जा रहे हैं।

कानपुर छावनी में बदला, धारा 144 लगाई
जुमे की नमाज के मद्देनजर कानपुर छावनी में तब्दील हो गया है। शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज हुई इसके बाद यहां लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे, हालांकि ऐसे में प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। जुमे की नमाज को देखते हुए गुरुवार से ही प्रशासन ने चाक चौबंद तैयारियां शुरू कर दी थी। पुलिस लाइन में डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी हुई थी इसके बाद भी लोग नारेबाजी कर रहे हैं।
वाराणसी में संवेदनशील स्थानों पर खास सतर्कता
वहीं वाराणसी(Varanasi) में शांति व्यवस्था के लिए जिला को 6 जोन व 30 सेक्टर में बांटा है। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की वीडियोग्राफी सार्वजनिक हो जाने के बाद विभिन्न घटनाक्रमों को देखते हुए आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख मस्जिदों और दूसरे अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
कानून का उल्लंघन करने पर तत्काल होगी गिरफ्तारी
उधर, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने बताया कि मेरठ जोन के सभी आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों से बैठक की जा चुकी है। सभी को मेरठ जोन की तरफ से पर्याप्त फोर्स मुहैया करा दी गई है, जिसमें 12 कंपनी पीएसी और आरएएफ दी गई है। सभी संवेदनशील इलाको मे ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। साथ ही सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ सड़कों पर उतरकर शहर और गांवों की स्थिति का जायजा लेंगे। कानून का उल्लंघन करने पर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

लाउडस्पीकर से सतर्क कर रही पुलिस
उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के उपयोग से पुलिस लोगों को ताकीद भी करेगी। पुलिस सतर्क करेगी कि किसी दबाव में आकर बाजार या दुकान बंद की कोशिश न करे। जुलूस के रूप मे निकलने वालों को चाहे वे शहर के हों या गांव—देहात के, तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा और मुकदमा ठोका जाएगा। एडीजी ने बताया कि सभी जिलों में पर्याप्त पुलिस बल है। कानून व्यवस्था का पालन पूरी सख्ती से साथ कराया जाएगा। कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

Share:

Google Maps बताएगा कितनी साफ है हवा, ऐसे यूज करें ये फीचर

Fri Jun 10 , 2022
नई दिल्ली: Google Maps यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. अब Google Maps में एक नया फीचर ऐड किया है. इससे आप के एरिया में हवा कितनी साफ है इसकी भी जानकारी दी जाएगी. ये अपडेट पहले Pixel फोन्स और Nest Hubs के लिए उपलब्ध था. अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved