• img-fluid

    इंदौर की कीर्ति ‘नागिन’ के बाद अब यशराज बैनर की ‘महाराजा’ और हॉरर वेब सीरीज ‘भूमि’ में

  • January 31, 2023

    • 2018 में ज़ी टीवी के शो ‘हमारी बहु’ से की थी करियर की शुरुआत

    इंदौर। 2012 में हुई मिस इंदौर प्रतियोगिता से ग्लैमर जगत में कदम रखने वाली इंदौर की कीर्ति चौधरी ‘नागिन’ के बाद अब यशराज बैनर की फिल्म और वेब सीरीज में नजर आने वाली है। हाल ही में कीर्ति ने ‘महाराजा’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान को लांच किया जा रहा है। कीर्ति फरवरी में एमएक्स प्लेयर की हॉरर वेब सीरीज ‘भूमि’ में भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी।

    2014 में मिस दिवा की फाइनलिस्ट रह चुकी कीर्ति कहती हैं कि मुंबई में बिना स्ट्रगल के सफलता नहीं मिलती भले ही आप किसी ब्यूटी पेजेंट से ही क्यों न इस फील्ड में गए हो। शुरूआती 6 महीने मैंने लगातार 12-12 घंटे तक ऑडिशन के लिए एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो के चक्कर काटे हैं, जिसके बाद मुझे अपना पहला शो ज़ी टीवी का ‘हमारी बहु’ मिला था।


    इसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैंने कई सीरियल, वेब सीरीज और कर्मशियल्स में काम किया है। ज्यादातर नेगेटिव रोल निभाने का ही मौका मिला। कीर्ति कहती है कि ‘मर्दानी-2’ में भी उन्हें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिला, जिसके साथ ही बॉलीवुड के लिए उनके रास्ते खुल गए। अब जल्द ही यशराज बैनर की ‘महाराज’ ही रिलीज़ होगी।

    इंदौर आज भी है सबसे प्यारा : कीर्ति कहती है कि काम के सिलसिले में भले ही मुझे अब मुंबई में रहना पड़ता है, पर जब कभी भी शूट के बीच मुझे वक्त मिलता है मैं अपने शहर लौट आती हूँ, जो सुकून इंदौर में मिलता है, वह किसी भी दूसरे शहर में संभव नहीं है।

    Share:

    रिलीज से पहले और रिलीज के बाद, शाहरुख खान की ‘पठान’ ने बना दिए हैं ये बड़े रिकॉर्ड

    Tue Jan 31 , 2023
    मुंबई: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी बज़ बना हुआ है. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान चार सालों बाद परदे पर वापस आए हैं. वहीं उनकी ये फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती नजर आ रही है. ‘पठान’ 25 जनवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved