• img-fluid

    Munmun Dutta के बाद Yuvika Choudhary ने कर दी ऐसी हरकत, उठी गिरफ्तारी की मांग

  • May 25, 2021

    मुबंई। सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ की बबीता यानी एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के बाद अब ट्व‍िटर पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Choudhary) को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। ट्व‍िटर पर #ArrestYuvikaChoudhary टॉप ट्रेंड बना हुआ है। युविका चौधरी ने भी अपने एक ब्लॉग (वीडियो लॉग) में हरिजन समुदाय के लिए जाति सूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया है। इसी के बाद से गुस्‍साए लोग युविका का वीडियो शेयर कर उन्‍हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

    अपने इस वायरल वीडियो में युविका चौधरी हाथ में मोबाइल लिए अपने पति प्र‍िंस नरूला का वीडियो बनाते हुए अपने अच्‍छे न दिखने पर बात करती हुई नजर आ रही हैं। युविका कहती हैं, ‘हमेशा ब्लॉग जब भी मैं बनाती हूं क्‍यों भं… की तरह मैं आकर खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं है कि मैं अपने आप को ढंग से दिखा सकूं। और ये (प्र‍िंस नरूला) मुझे तैयार होने का टाइम भी नहीं देते।’

    युविका के इस वीडियो के बाद ट्व‍िटर पर उन्‍हें आईपीसी की धारा 153A के तहत गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। ट्व‍िटर पर कुछ यूजर का कहना है कि ऐसे लोगों की छोटी मानसिकता के चलते ही समाज से जाति से जुड़े भेदभाव खत्‍म ही नहीं हो पाते। वहीं खबर लिखे जाने तक युविका अपने इस शब्‍द के इस्‍तेमाल पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

    आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ही एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता भी इसी वजह से लोगों के गुस्‍सा का शिकार हुई थीं। मुनमुन ने भी अपने एक वीडियो में इसी जाति सूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग उठी थी। इस घटना के बाद मुनमुन ने अपना बयान जारी कर माफी मांगी थी। हालांकि माफी के बाद भी मुनमुन दत्ता पर कई जगह मामले दर्ज हुए।

    Share:

    शिल्पा शेट्टी ने Raj Kundra से ऐसी की डिमांड, सुनते ही हूए बेहोश, जानने के लिए देखें Video

    Tue May 25 , 2021
    नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इस मामले में उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) उनसे भी आगे हैं। राज सोशल मीडिया पर प्रो एक्टिव हैं। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिसमें दोनों अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved