मुबंई। सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के बाद अब ट्विटर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Choudhary) को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। ट्विटर पर #ArrestYuvikaChoudhary टॉप ट्रेंड बना हुआ है। युविका चौधरी ने भी अपने एक ब्लॉग (वीडियो लॉग) में हरिजन समुदाय के लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया है। इसी के बाद से गुस्साए लोग युविका का वीडियो शेयर कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
अपने इस वायरल वीडियो में युविका चौधरी हाथ में मोबाइल लिए अपने पति प्रिंस नरूला का वीडियो बनाते हुए अपने अच्छे न दिखने पर बात करती हुई नजर आ रही हैं। युविका कहती हैं, ‘हमेशा ब्लॉग जब भी मैं बनाती हूं क्यों भं… की तरह मैं आकर खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं है कि मैं अपने आप को ढंग से दिखा सकूं। और ये (प्रिंस नरूला) मुझे तैयार होने का टाइम भी नहीं देते।’
She is another of #Casteist_Termites. Pest control has become necessary. #ArrestYuvikaChoudhary
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) May 25, 2021
युविका के इस वीडियो के बाद ट्विटर पर उन्हें आईपीसी की धारा 153A के तहत गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। ट्विटर पर कुछ यूजर का कहना है कि ऐसे लोगों की छोटी मानसिकता के चलते ही समाज से जाति से जुड़े भेदभाव खत्म ही नहीं हो पाते। वहीं खबर लिखे जाने तक युविका अपने इस शब्द के इस्तेमाल पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
Hi guys I didn’t kw the meaning about that word wt I used in my last vlog I didn’t mean to hurt anyone and I can never do that to hurt someone I apologise to each n every one I hope you understand love you all
— Yuvika Choudhary (@yuvikachoudhary) May 25, 2021
आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी इसी वजह से लोगों के गुस्सा का शिकार हुई थीं। मुनमुन ने भी अपने एक वीडियो में इसी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग उठी थी। इस घटना के बाद मुनमुन ने अपना बयान जारी कर माफी मांगी थी। हालांकि माफी के बाद भी मुनमुन दत्ता पर कई जगह मामले दर्ज हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved