इंदौर में अब गैस सिलेंडर 978 रुपए का, 8 महीने बाद बढ़े दाम
इंदौर। पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद महंगाई बढ़ने के जो कयास लगाए जा रहे थे वह अब सही साबित हो रहे हैं। पहले दूध (Milk) के दाम बढ़े, उसके बाद पेट्रोल (petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में वृद्धि की गई और अब आज से रसोई गैस (LPG) के दाम में वृद्धि कर दी गई है। 8 महीने बाद रसोई गैस के दामों में वृद्धि की गई है। इंदौर में अब रसोई गैस का सिलेंडर 978 रूपए का मिलेगा जो अभी तक ₹927.50 पैसे में आ रहा था। हालांकि अभी कमर्शियल गैस के दामों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए रेट में यह बढ़ोतरी होगी।
आपको बता दें कि रुस-यूक्रेन युद्ध के चलते काफी पहले से इन बातों के कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय में ईंधन के साथ-साथ घरेलू गैस के दाम भी बढ़ेंगे, ऐसा माना जा रहा था कि 5 राज्यों के चुनाव के चलते सरकार ने दामों की वृद्धि को रोके रखा था , लेकिन अब जो कीमतों में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई जा रही थी, वो एकदम सच साबित होती देखी जा रही है। कुछ समय पहले ही सभी दूध विक्रेता कंपनी और व्यापारियों ने दामों में बढ़ोत्तरी की थी, तो अब वहीं ईंधन में 80 पैसे बढ़ोत्तरी के साथ ही गैस टंकी भी करीब 50 रुपए महंगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved