• img-fluid

    आधी रात के बाद रुक-रुक कर चला अंधड़

  • March 12, 2021

    गरीबों के टापरे बजे तो पेड़ों के शोर से गूंजी रात
    बेमौसम बादलों ने बढ़ाई किसानों की चिंता…चल रही तेज हवा और आंधी, रात का पारा 5 डिग्री उछला
    इंदौर। शहर में कल देर रात से अचानक रुक-रुककर आंधी-तूफान (Thunderstorms) का दौर शुरू हो गया। हवाओं (winds) के शोर के बीच कहीं गरीबों के टापरे बजे तो सांय-सांय करते पेड़ों का शोर गूंजने लगा और रात में गहरी नींद में सोते लोग घबराकर उठ बैठे।


    मौसम (weather) के मिजाज को समझ पाना आसान नहीं है। मार्च के शुरुआती 11 दिनों में तेज गर्मी के बाद कल अचानक आसमान में बादलों का रुख हुआ तो देर रात से तेज हवा और आंधी का दौर रुक-रुककर सुबह तक जारी रहा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इंदौर में आज शाम तक बादलों का दौर रहेगा। कल से बादल छंटने के आसार हैं। कृषि विभाग के अनुसार देपालपुर (Depalpur) और महू (Mhow) में हलकी बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। कल रात अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के करीब चला गया है। वहीं दिन का तापमान 36 डिग्री के करीब बना हुआ है।


    तेज हवा-आंधी में सुबह-सुबह बिजली लाइनों में हुए फाल्ट
    आज सुबह तेज हवा और आंधी के कारण बिजली (lightning) की लाइनों में फाल्ट होने के चलते कई कॉलोनियों में बत्ती गुल हो गई। कुछ फीडरों पर चेंजओवर तो कुछ फीडरों पर कंडेनशर ठीक करने में 25 मिनट तक लग गए। अचानक बत्ती गुल होने से लोगों को सुबह-सुबह कुछ देर अंधेरे का सामना करना पड़ा। आज सुबह साढ़े 6 बजे के करीब आधा दर्जन फीडरों की एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियां 10 से लेकर 25 मिनट तक अंधेरे में रहीं।

    Share:

    अयोध्यापुरी-पुष्प विहार में होने लगे भूखंडों के सौदे... 5 रजिस्ट्रियां पकड़ाई

    Fri Mar 12 , 2021
      कब्जा मिलते ही बढ़ गए भाव… रहवासी संघ का कहना – जरूरतमंद बेच रहे हैं भूखंड… प्रशासन के भी कान हुए खड़े… शुरू करवाई जांच इंदौर। कल तक जिन भूखंडों की आधी कीमत भी नहीं थी, कब्जा मिलते ही उनके भाव रोजाना बढऩे लगे। अयोध्यापुरी और पुष्प विहार की लोकेशन बेहतरीन है, जिसके चलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved