• img-fluid

    महू के बाद राऊ में भी मिले कोरोना मरीज, सैम्पलिंग शुरू

  • November 25, 2021

    इंदौर। कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या में हालांकि अधिक वृद्धि नहीं है, लेकिन उसके साथ राऊ में अवश्य कुछ मरीज मिले हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (Tracing) के आधार पर 70 से अधिक सैम्पल (Sample) कल भी लिए और अब इन क्षेत्रों में सैम्पलिंग बढ़ाई भी जा रही है। सिलिकॉन सिटी (Silicon City) में कुछ मरीज मिलने के बाद वहां भी टीम ने कई सैम्पल (Sample) लिए हैं। 13 मरीजों के मिलने के बाद कल 5 कोरोना मरीज (Corona Patient) मिले और कुल 35 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है।
    राज्य शासन (State Government) ने सभी तरह के प्रतिबंध समाप्त कर दिए हैं। स्कूल-कॉलेज (School-College) पूरी क्षमता से खुलने के साथ शादी समारोह (Wedding Ceremony) सहित अन्य जगह भी अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है। दूसरी तरफ महू (Mhow) आर्मी में पिछले दिनों भी एक साथ कोरोना के मरीज मिले थे। उसके बाद अभी 13 मरीजों में भी अधिकांश महू के ही पाए गए। वहीं राऊ (Rau) स्थित सिलिकॉन सिटी (Silicon City) में भी कुछ मरीज मिलने और एक महिला की मौत के चलते सैम्पलिंग बढ़ा दी। दोनों जगह से 70 से अधिक सैम्पल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, यानी कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों के लिए गए हैं। कोविड नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकर ( Dr. Amit Malakar) के मुताबिक राऊ (Rau), महू (Mhow) सहित उन क्षेत्रों में भी सैम्पलिंग बढ़ाई गई है, जहां एक-दो मरीज ही मिल रहे हैं। 23 नवम्बर को 13 कोरोना मरीज मिले थे। कल रात को जारी बुलेटिन में हालांकि 5 मरीजों की जानकारी सामने आई। वहीं जिले में फिलहाल उपचाररत कोरोना मरीजों की संख्या 35 हो गई है। हालांकि अभी जितने भी मरीज मिले हैं वे सब ए सिम्टोमैटिक ही हैं, मगर एहतियात के लिए उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


    महाअभियान के दूसरे चरण में 25 हजार से अधिक को लगाई वैक्सीन
    कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के महाअभियान का दूसरा चरण इंदौर सहित प्रदेशभर में कल से शुरू हुआ। 30 नवम्बर तक दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कल भी 25 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई। आज भी 400 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। लगभग 5 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें दूसरा डोज लगाना है, जिसके चलते रोजाना अधिक से अधिक वैक्सीन (Vaccine) लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं डेंगू पीडि़त (Dengue Victim) मरीजों की संख्या भी बढ़ती रही है। कल भी 16 और नए मरीज सामने आए और घोषित तौर पर अभी तक 1082 मरीज मिल चुके हैं।

    Share:

    कृषि कानून वापसी के बाद भी नई रणनीति बनाने में बॉर्डर्स पर जुटे किसान

    Thu Nov 25 , 2021
    नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा देश की जनता को संबोधित करते हुए तीन कृषि कानूनों (agricultural law) को वापस लेने का ऐलान किया तो लगा था कि किसान आंदोलन (peasant movement) खत्म हो जाएगा, लेकिन करीब 14 माह से चल रहे किसान आंदोलन को तुरंत खत्म करने के आसार नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved