शाम के समय लगी रहती थी भीड़, 50 से अधिक दुकानें लग गई थीं फुटपाथ पर
इंदौर। मेघूदत (Meghdoot) चौपाटी के बाद जीएसटीआई कॉलेज (GSTI college) के बाहर लगने वाली खानपान की दुकानें भी निगम (Corporation) के अमले ने हटा दी। शाम के समय यहां फुटपाथ (phutapaath) पर दुकानें लगने से सडक़ पर वाहन खड़े हो जाते थे और जाम लग जाता था। फिलहाल यहां के दुकानदारों ने आसपास की गलियों में दुकानें लगा ली हैं, जिससे अब रहवासी परेशान हो रहे हैं।
मेघदूत चौपाटी के दुकानदार बैठे धरने पर… बोगदों में भेजे जाने का विरोध
मेघदूत चौपाटी के दुकानदारों ने कल फिर निगम के खिलाफ धरना, आंदोलन शुरू कर दिया। धरने पर कई दुकानदार बैठे और उन्होंने निगम के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि सभी दुकानदारों को वहां से हटाए जाने के बाद निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने उन्हें नई जगह दिए जाने का आश्वासन दिया था, मगर कई दिनों से वे निगम के चक्कर लगा रहे हैं। पहले मंगल सिटी के पीछे खाली पड़ी जमीन का चयन हुआ था, वहां परेशानी होने के चलते बायपास के कुछ हिस्संो में जगह देने की चर्चा हुई, लेकिन अब कहा जा रहा है कि आजादनगर अथवा कुछ अन्य स्थानों पर ब्रिज के बोगदों में खाली पड़ी जमीन पर बसाने की बात कही जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि वे इतनी दूर नहीं जाएंगे, उन्हें आसपास के हिस्सों में ही जगह दी जाए। इसी के चलते वे अब धरने पर बैठ गए हैं। मात्र 150 लोगों की सूची देने के बाद भी जगह नहीं मिल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved