• img-fluid

    Elon Musk से मीटिंग के बाद, अब ये जापानी अरबपति लेगा Space में एंट्री

  • December 07, 2022

    नई दिल्ली: जापानी अरबपति बिजनेसमैन युसाकु मेजावा (Yusaku Maezawa) के एक ट्वीट ने स्पेस इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. उन्होंने हाल ही में स्पेस कंपनी SpaceX के मालिक Elon Musk के साथ एक मीटिंग की है. युसाकु ने ट्विटर पर बताया कि वो बहुत जल्द स्पेस से जुड़ी एक “बड़ी घोषणा” करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऑनलाइन फैशन साइट Zozo के फाउंडर मेजावा ने एलन मस्क के साथ एक वीडियो मीटिंग के बाद स्पेस को लेकर यह ट्वीट किया है. युसाकु पिछले साल अंतरिक्ष की सैर भी कर चुके हैं.

    पिछले साल दिसंबर में युसाकु मेजावा ने Soyuz स्पेसक्रॉफ्ट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की एक टूरिस्ट ट्रिप पूरी की थी. अब उनका अगला प्लान 2023 में एलन मस्क की रॉकेट और सैटेलाइट कंपनी SpaceX के साथ चांद पर जाने का है. 47 वर्षीय बिजनेसमैन ने ट्वीट किया की उन्होंने मस्क के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग की है. अब वे स्पेस से जुड़ी कुछ बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं.

    8 दिसंबर को होगा ऐलान
    युसाकु मेजावा ने ट्विटर पर कहा कि वो 8 दिसंबर को स्पेस से संबंधित बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इस साल उनकी स्पेस यात्रा का भी एक साल पूरा हो रहा है. इसके बाद यह दूसरी बड़ी अनाउंसमेंट होगी. आपको बता दें कि स्पेसएक्स के मून मिशन के लिए स्पेस के लिए जोश से भरपूर युसाकु पहले प्राइवेट पैसेंजर बन सकते हैं. स्पेसएक्स का मून मिशन 2023 में शुरू होगा, जो एक हफ्ते तक चलेगा.


    ट्वीट करते ही बढ़े शेयर
    जापान के मशहूर उद्योगपति युसाकु मेजावा ने ऑनलाइन फैशन रिटेलर साइट जोजो से बिजनेस की शुरुआत की थी. इसे सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्पोरेशन के इंटरनेट बिजनेस ने खरीद लिया था. मेजावा के ट्वीट करने के बाद ही इंक्लूसिव कंपनी के शेयर 11.7 फीसदी बढ़कर 1,171 येन (लगभग 702 रुपए) पर बंद हुए. यह कंपनी सैटेलाइट डेटा का इस्तेमाल करके स्पेस से जुड़े व्यवसाय प्रदान करती है.

    Amazon CEO की कंपनी भी देती है टक्कर
    अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने भी रईस शख्सियतों को स्पेस का सफर कराने के लिए Blue Origin नाम की कंपनी शुरू की है. स्पेस इंडस्ट्री में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को टक्कर देने के लिए बेजोस की ब्लू ऑरिजन नेक्स्ट जेनरेशन रॉकेट निर्माण सहित दूसरी सर्विस देती है.

    Share:

    दिल्ली ही नहीं, इन 5 राज्यों में भी हैं कूड़े के पहाड़, जमा है 19 करोड़ टन कचरा

    Wed Dec 7 , 2022
    नई दिल्ली: देश में साफ सफाई को लेकर सरकारें हर स्तर पर काम कर रही हैं. लेकिन जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही कूड़ा भी बढ़ रहा है. शहरों में घरों और फैक्टरियों से निकलने वाला कूड़ा बड़ी समस्या बन रहा है. इस बीच कूड़े को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved