नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल (Jail) में बंद दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन (Minister Satendra Jain) का इस समय मसाज करवाते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर एक तरफ जहां भाजपा (BJP) तेज कस रही तो दूसरी ओर अब कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन (Minister Satendra Jain) सोशल मीडिया पर इस समय मसाज करवाते वीडियो वायरल हो रहे तो दूसरी ओर अब जेल के अंदर के कुछ और भी फोटो सामने आए हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन जेल के अंदर फल और ड्राई फ्रूट्स खा रहे हैं। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि सत्येंद्र जैन अपने सेल में खाना खा रहे हैं। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन जेल में फल और ड्राई फ्रूट्स खा रहे हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सत्येंद्र जैन जेल में बड़ी आराम से खाना खा रहे हैं।
इन्ही सबके बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) नीयम-कानून को मानने वाली पार्टी नहीं है। चौधरी ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली के साथ-साथ राजनीति को भी प्रदूषित किया है।
चौधरी ने कहा कि जैन जेल में रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्हें जेल में अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। यह तभी संभव है जब जेल प्रशासन उनका सहयोग करें। ऐसे में मामले की जांच होनी चाहिए और जेल अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केजरीवाल ने जिस आम आदमी पार्टी की स्थापना की थी, आज वह अराजक अपराधिक पार्टी बन चुकी है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जो खुद शराब घोटाले के नंबर एक आरोपित है, वे कह रहे हैं कि किसी की बीमारी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि एक कैदी होने के बावजूद चार-चार लोगों के साथ सत्येन्द्र जैन क्या कर रहे हैं और साथ ही उनका कैदी की ड्रेस कहां है, इस बारे में उन्होंने कुछ क्यों नहीं जवाब दिया।
उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा ने सवाल उठाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved