• img-fluid

    शादी के बाद Rhea-Karan की पहली तस्वीर आई सामने, मिठाई बांटते नजर आए अनिल कपूर

  • August 15, 2021

     

    नई दिल्ली। अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी बेटी और प्रोड्यूसर रिया कपूर (Producer Rhea Kapoor) ने बॉयफ्रेंड करण बूलानी (boyfriend karan boolani) संग शादी कर ली है और कपल की फोटोज भी सामने आ गई हैं. शादी खत्म होने के बाद दोनों वेन्यू के बाहर नजर आए।

    दोनों कार के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ करण गोल्डन आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक लाल कपड़ा भी गले से लगाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ रिया कपूर रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं.।

    दोनों आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वहीं कार की आगे वाली सीट पर भी एक करीबी महिला बैठी नजर आ रही है. बता दें कि रिया ने करण संग शादी कर ली है और समारोह का समापन हो गया है।


    बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर के लिए शनिवार का दिन बेहद खुशी भरा है. उनकी छोटी बेटी रिया कपूर ने बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी कर ली है. शादी समारोह के दौरान की तस्वीरें अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।

    बेटी की शादी में अनिल कपूर ब्लू आउटफिट में बेहद शानदार लग रहे हैं। उन्होंने नीले रंग का कढ़ाईदार कुर्ता पहना है और उसके नीचे धोती पहनी है. तस्वीरों में उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है।

    एक्टर इस दौरान बहुत खुश भी हैं. वे पैपराजी समेत अन्य लोगों को इस खुशी के मौके पर मिठाई बांटते भी नजर आ रहे हैं. एक-एक कर फंक्शन के दौरान की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

    अनिल कपूर के अलावा रिया की बहन सोनम कपूर भी खास अंदाज में नजर आईं. उनके चेहरे पर खुशा साफ झलक रही है. एक्ट्रेस अपने पति आनंद आहूजा के साथ समारोह का हिस्सा बनीं।

    सोनम कपूर इस दौरान साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनके साथ आनंद आहूजा भी हमेशा की तरह शानदार लग रहे हैं. दोनों पैपराजी का अभिनंदन स्वीकारते नजर आ रहे हैं।

    बहन रिया की शादी में कजिन अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर भी नजर आए. अर्जुन जहां एक तरफ ब्लू कलर के कुर्ते में नजर आए वहीं दूसरी तरफ अंशुला लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

    Share:

    England: कार पार्किंग में महिला ने बच्ची को पिलाया दूध, कंपनी ने लगाया 17 हजार रुपये जुर्माना

    Sun Aug 15 , 2021
    नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) में एक महिला को अनाधिकृत जगह पर कार पार्क (Car park at unauthorized place) कर अपनी बच्ची को दूध पिलाना (स्तनपान) (baby feeding (breastfeeding)) काफी महंगा पड़ा. महिला पर इसके लिए 170 पाउंड यानी की करीब 17,493 रुपये का जुर्माना लगा (imposed a fine) दिया गया। दरअसल अमांडा रग्गेरी देर शाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved