• img-fluid

    शादी के बाद सड़क पर अचानक नाचने लगे दूल्हा-दुल्हन, क्रेजी कर देंगे इनके डांस मूव्‍स

  • September 19, 2021

    नई दिल्‍ली: भारत में शादी (Wedding) एक बड़े त्‍योहार या उत्‍सव की तरह होती है. इसमें कई दिनों तक चलने वाली रस्‍में, खाना-पीना, महंगी ड्रेस-ज्‍वेलरी, डांस, गाना-बजाना, रूठना-मनाना सब कुछ होता है. आजकल सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म भारतीय शादियों (Indian Weddings) के वायरल वीडियो (Viral Video) से भरे हुए हैं.

    इनमें डांस-गाने से लेकर, रस्‍मों, दूल्‍हा-दुल्‍हन (Bride Groom) के कमाल के रिएंक्‍शंस आदि के वीडियो शामिल हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी के बाद जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.

    सड़क पर ही झूमने लगे दूल्‍हा-दुल्‍हन
    इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन सड़क के किनारे खड़े रहते हैं और फिर अचानक ही वे डांस (Dance) करने लगते हैं. खुशी से झूमते ये दूल्‍हा-दुल्‍हन देखकर लोग भी हंसने लगते हैं. ढोल और गाने की धुन पर नाचते इन दूल्‍हा-दुल्‍हन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

    लोगों को पसंद आई दुल्‍हन की डांस स्‍टाइल
    लोगों को दुल्‍हन का यह स्‍ट्रीट स्‍टाइल डांस जमकर पसंद आ रहा है. हालांकि इस वीडियो में दुल्‍हन का पूरा चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन उसकी खुशी का अंदाजा उसके डांस मूव्स देखकर ही लगाया जा सकता है. इस वीडियो को ढेरों लाइक्‍स मिल चुके हैं और लोग कमेंट बॉक्‍स में दुल्‍हन के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

    Share:

    INDORE : महिला की संदिग्ध मौत, बेटा बोला पापा ने दबाया मम्मी का गला

    Sun Sep 19 , 2021
    इंदौर।  एक महिला (Woman) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उसका बेटा इस मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर रहा है।  गांधीनगर टीआई संतोष यादव (Gandhinagar TI Santosh Yadav) ने बताया कि फ्रेंड्स कालोनी बांगड़दा क्षेत्र (Friends Colony Bangarda area) में रहने वाली सोनू उर्फ यशोदा पति विनोद पाटीदार की लाश आज घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved