भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

शादी के बाद पति नहीं, ससुर ने मनाई सुहागरात; दुल्हन ने पुलिस को सुनाई आपबीती

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी में एक नई नवेली दुल्हन ने अपने ही ससुर और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद उसका पति विदेश चला गया. ससुर की उस पर पहले से ही गंदी नजर थी. पति के जाते ही ससुर ने उसके साथ रेप किया. जब बहू ने इस बारे में अपनी सास को बताया तो उसने मदद करने के बजाय उसे ही धमकी दे डाली. सास ने कहा कि घर में रहना है तो सभी को खुश रखना पड़ेगा. सास के मुंह से ऐसी बातें सुनकर विवाहिता के होश उड़ गए. वो फिर अपने मायके चली गई. उसने माता-पिता को पूरी आपबीती सुनाई. फिर थाने जाकर ससुर और सास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है. मामला कोलार थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र 24 साल है. कुछ समय पहले उसकी शादी कोलार में रहने वाले दिनेश के साथ हुई थी. दिनेश विदेश में नौकरी करता है. शादी के बाद वो वापस विदेश चला गया. विवाहिता ने बताया कि उसके ससुर सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. शादी के बाद से उनकी उस पर गंदी नजर थी.


पहले तो उसने ससुर की हरकतों को नजरअंदाज किया. लेकिन एक दिन जब वो डिनर करके अपने कमरे में गई तो ससुर उसके बेड पर आकर बैठ गया. फिर उसके साथ गंदी हरकत करने लगा. जब उसने ससुर का विरोध किया तो उसने बहू का रेप कर डाला. बहू ने बताया कि अगले ही दिन उसने पूरी बात अपनी सास को बता दी. सास ने उल्टा उसे ही धमकी दे डाली. कहने लगी कि इस घर में रहना है तो सभी को खुश रखो. अगर इस बारे में किसी को बताने की कोशिश की तो अंजाम बुरा होगा.

विवाहिता सास की बातें सुनकर डर गई. फिर किसी बहाने वो ससुराल से बाहर निकली और सीधे अपने मायके जा पहुंची. उसने रोते-बिलखते पूरी घटना परिवार को बताई. परिवार सहित वो नजदीकी थाने पहुंची. यहां उसकी बातें सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. मामला कोलार थाना क्षेत्र का था. इसलिए पुलिस ने इसे वहां ट्रांसफर कर दिया. अब कोलार पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि आरोप सही पाए जाने पर महिला के ससुर और सास के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल महिला का मेडिकल करवाया गया है.

Share:

Next Post

जन चेतना कार्यक्रम में अधिकारियों के नहीं पहुँचने पर विधायक नाराज

Tue Jul 2 , 2024
एक आरक्षक भी समझाता तो कार्यक्रम सार्थक होता-अब वकीलों को मैं समझाऊँगा तो हँसेंगे मुझ पर-विधायक डॉ. चौहान नागदा। हर व्यक्ति का अपना क्षेत्र होता है, उस क्षेत्र के विषय में उसकी पकड़ होती है। जो कानून के ज्ञाता हैं, जो कानून के क्षेत्र में दिन रात काम कर रहे हैं, उन्हें ही परिवर्तन के […]