img-fluid

पाकिस्तान में निकाह के बाद सास ने दूल्हे को गिफ्ट में दी एके-47

November 27, 2020


कराची। शादी में मेहमान दूल्हा-दुल्हन को कुछ न कुछ तोहफा जरूर देते हैं। कुछ मेहमान क्रिएटिव गिफ्ट भी देते हैं,  लेकिन, क्या आपने कभी शादी में किसी को AK-47 गिफ्ट करते सुना है। पाकिस्तान में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पाकिस्तान में आयोजित एक विवाह समारोह में दूल्हा उस समय चौंक गया, जब एक महिला ने गिफ्ट के रूप में दूल्हे को अत्याधुनिक कलाश्निकोव एके-47 राइफल दी। हालांकि चौंकते हुए बाद में दूल्हे ने मुस्कराते हुए गिफ्ट को स्वीकार कर लिया। यहां दूल्हे को उसकी सास ने ही एके-47 गिफ्ट किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये वीडियो पाकिस्तान के कराची में रहने वाले आदिल अहसान नाम के ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है। उसने टिटर के बायो में खुद को समा टीवी का पत्रकार बताया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में एक महिला दूल्हे का माथा चूमती है और फिर तोहफे में उसे राइफल देती है। इस दौरान शादी में मौजूद मेहमान हैरान हो जाते हैं। फिर खुशी में शोर मचाते हैं।
वीडियो में सुनाई पड़ रही मेहमानों की आवाज से भी ये पता चल रहा है कि उन सबके लिए यह गौरव की बात है, इसीलिए वह रेहान नाम के दूल्हे को बार-बार बंदूक कैमरे में दिखाने को कह रहे हैं। इस वीडियो को यूजर पाकिस्तान का बता रहे हैं और हैरानी भी जता रहे हैं। मोहम्मद ताहिर नाम के एक यूजर लिखते हैं, “पाकिस्तान अब खात्मे की ओर है, जब पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है, तब पाकिस्तानी लोग पीछे जा रहे हैं। अब वे पहले मध्यकालीन युग तक पहुंच गए, कुछ सालों में Stone age तक पहुंच जाएंगे।”

बता दें कि पिछले साल जनवरी में पीएम इमरान खान ने अरब के प्रिंस फहाद बिन सुल्तान बिन अब्दुल अजीज ( Fahd bin Sultan bin Abdul Aziz ) को गोल्ड प्लेटेड क्लानिशकोव राइफल और बुलेट तोहफे में दी थी। हालांकि,ये स्पष्ट नहीं हुआ था कि उसे केवल एक प्रदर्शनी की तौर पर बनाया गया था या वह काम भी करती थी।

 

Share:

Nokia 2.4 इन दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लांच, जानें कीमत

Fri Nov 27 , 2020
Nokia 2.4 स्‍मार्टफोन काफी दिनों से लांचिग को लेकर चर्चा में बना हुआ था कि यह शानदार स्‍मार्टफोन भारत में कब लांच होगा आखिरकार एचएमडी गलोबल कंपनी ने इस शानदार स्‍मार्टफोन को भारतीय बाजार में Nokia 2.4 को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। Nokia 2.4, नोकिया 2 सीरीज का नया स्मार्टफोन है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved