img-fluid

निकाह के बाद बीवी को घुमाने ले गया कतर, फिर शेख संग की ऐसी डील… पत्नी का छलका दर्द

November 21, 2024

पटना: बिहार (Bihar) के पटना (Patna0 से दिल को झकझोर कर रख देने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक शौहर अपनी बीवी (Wife) को घुमाने की बात कहकर कतर (Qatar) ले गया. लेकिन वहां जाकर उसने एक शेख (Sheikh) को अपनी बीवी बेच दी. फिर खुद वापस भारत (India) आ गया. उसके बाद शख्स ने डाक के जरिए बीवी को तीन तलाक (Triple Talaq) लिखकर भेज दिया. उधर, सिक्योरिटी गार्ड की मदद से महिला ने किसी तरह अपनी बात भारतीय दूतावास तक पहुंचाई. फिर उनकी मदद से भारत लौटी.

यहां आकर महिला ने अपनी आपबीती सुनाई. फिर पति और अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामला दीघा थाना क्षेत्र का है. यहां पटना निवासी एक युवती का निकाह 2021 में शाहबाज हसन नाम के युवक से हुआ था. तब युवती के परिवार वालों को यह बताया गया था कि युवक विद्युत विभाग में सरकारी कर्मचारी है.

हालांकि निकाह के बाद जब युवती अपने ससुराल गई तो यह सामने आई कि उसका पति किसी एनजीओ में काम करता है. इसके बाद उसका पति कतर चला गया. 2021 में ही 29 अक्टूबर को उसने पत्नी को कतर बुला लिया. वहां पर वह कुछ दिन अपने पति के साथ रही.


युवती ने आरोप लगाया है कि वहीं पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद ही उसके पति ने कतर के शेख के हाथों उसे 10 लाख रुपए में बेच दिया. इसके बाद उसने एक सिक्योरिटी एक गार्ड की मदद ली. उस गार्ड की मदद से ही उसने किसी तरह भारतीय दूतावास से संपर्क किया. भारतीय दूतावास के मदद से उसने खुद को बचाया और वह सुरक्षित अपने घर पहुंची. युवती के अनुसार उसके सास, ससुर भी उसे अपनाने को तैयार नहीं है.

इस पूरे मामले को लेकर के अब युवती ने राजधानी के दीघा थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इधर वन स्टॉप सेंटर के द्वारा उस युवती को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. सेंटर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवती के ससुराल वालों को घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत नोटिस दिया गया है.

Share:

दिल्ली चुनाव के लिए AAP की पहली सूची जारी, 6 प्रत्याशी कांग्रेस-भाजपा से आए नेता

Thu Nov 21 , 2024
  नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव (delhi elections) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 11 उम्मीदवारों (11 candidates)  की पहली लिस्ट जारी (first list) कर दी है. इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवारों के नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस (Congress) या बीजेपी (BJP) छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं. बता दें कि दूसरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved