गोपाल मंदिर में कांग्रेसियों ने तो स्कूल में पार्षद ने गंगाजल छिडक़ा
इंदौर। पुरातत्व (Archaeology) के लिए संरक्षित शहर के सबसे प्राचीन गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) को विवाह (marriage) के लिए किराए (Rents) पर देकर मंदिर (Temple) की पवित्रता भंग कर भोजन की जूठन से अशुद्ध करने के बाद आज जहां कांग्रेसियों (Congressmen) ने मंदिर परिसर को गंगाजल से शुद्ध किया, वहीं स्कूल में निकाह के बाद उसका भी शुद्धिकरण निगम परिषद सदस्य भाजपा पार्षद मनीष मामा ने किया।
उधर संयोगितागंज स्कूल में एक मुस्लिम परिवार द्वारा बिना अनुमति निकाह कार्यक्रम में मांसाहारी दावत आयोजित करने को लेकर हिन्दूवादी नेता और एमआईसी सदस्य मनीष मामा ने शिक्षा विभाग के कर्ताधर्ताओं से सवाल-जवाब किए। उन्हें बताया किसी ने भी इस प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी थी। इसको लेकर वे नाराज भी हुए। बाद में अपने साथियों के साथ वहां जाकर उन्होंने गंगाजल छिडक़ा। उन्होने पंडितों के साथ वहां पूजा-पाठ भी की और चेतावनी भी दी। शर्मा ने बताया कि जब स्थानीय लोगों की शिकायत पर वे स्कूल में पहुंचे तो वहां बच्चें गंदगी के बीच ही पढ़ाई कर रहे थे, जिसको लेकर प्राचार्य को भी फटकार लगाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved