img-fluid

विवाह और निकाह के बाद स्कूल से लेकर गोपाल मंदिर तक का शुद्धिकरण

January 14, 2025


गोपाल मंदिर में कांग्रेसियों ने तो स्कूल में पार्षद ने गंगाजल छिडक़ा

इंदौर। पुरातत्व (Archaeology) के लिए संरक्षित शहर के सबसे प्राचीन गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) को विवाह (marriage) के लिए किराए (Rents) पर देकर मंदिर (Temple) की पवित्रता भंग कर भोजन की जूठन से अशुद्ध करने के बाद आज जहां कांग्रेसियों (Congressmen) ने मंदिर परिसर को गंगाजल से शुद्ध किया, वहीं स्कूल में निकाह के बाद उसका भी शुद्धिकरण निगम परिषद सदस्य भाजपा पार्षद मनीष मामा ने किया।



राजबाड़ा स्थित ऐतिहासिक गोपाल मंदिर को स्मार्ट सिटी कंपनी ने करोड़ों रुपए खर्च कर संवारा था। इस आस्था के केंद्र को शहर के गैरजिम्मेदार अधिकारी ने न केवल विवाह स्थल के रूप में तब्दील कर दिया, बल्कि वहां भोजन व्यवस्था कर पूरे मंदिर परिसर को जूठन से अपवित्र कर दिया। शहर की आस्था के साथ खिलवाड़ कर कांग्रेस नेताओं ने आज मंदिर परिसर पहुंचकर मंत्रों का जाप करते हुए गंगाजल से पूरे परिसर को शुद्ध किया। उल्लेखनीय है कि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी ने शादी समारोह के लिए मात्र कुछ राशि में किराए पर दी ऐतिहासिक धरोहर गोपाल मंदिर में गर्भगृह के सामने हवन कुंड और मंडप बनाया गया था। मंदिर के गलियारे में सोफे रखे गए और भोजन पकने और मेहमानों को परोसने की शाही व्यवस्था करके मंदिर परिसर को विवाह स्थल की तरह इस्तेमाल किया गया। वहीं गोपाल मंदिर के रास्ते को शादी के आयोजकों ने टेंट लगाकर बंद कर दिया था। मंदिर परिसर में ही भोजन निर्माण की व्यवस्था की गई थी। मेहमानों ने भोजन भी वहीं किया और जो मंदिर परिसर के अंदर गलियारा है वहीं जूठन फैलाया गया था।

उधर संयोगितागंज स्कूल में एक मुस्लिम परिवार द्वारा बिना अनुमति निकाह कार्यक्रम में मांसाहारी दावत आयोजित करने को लेकर हिन्दूवादी नेता और एमआईसी सदस्य मनीष मामा ने शिक्षा विभाग के कर्ताधर्ताओं से सवाल-जवाब किए। उन्हें बताया किसी ने भी इस प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी थी। इसको लेकर वे नाराज भी हुए। बाद में अपने साथियों के साथ वहां जाकर उन्होंने गंगाजल छिडक़ा। उन्होने पंडितों के साथ वहां पूजा-पाठ भी की और चेतावनी भी दी। शर्मा ने बताया कि जब स्थानीय लोगों की शिकायत पर वे स्कूल में पहुंचे तो वहां बच्चें गंदगी के बीच ही पढ़ाई कर रहे थे, जिसको लेकर प्राचार्य को भी फटकार लगाई।

Share:

योगराज सिंह के बयान पर कपिल देव का जवाब, बोले- ये कौन है, किसकी बात कर रहे हो?

Tue Jan 14 , 2025
नई दिल्‍ली । भारत (India)को 1983 क्रिकेट विश्व कप (1983 Cricket World Cup)जिताने में मदद करने वाले महान ऑलराउंडर कपिल देव (allrounder kapil dev)ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Former Cricketer Yuvraj Singh)के पिता योगराज सिंह (Father: Yograj Singh)के एक बयान पर प्रतिक्रिया दी है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज योगराज सिंह ने दावा किया था कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved