नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े देश में इन दिनों काफी चुनावी शोर है. इसी बीच कांगेस की अगवानी वाले इंडिया गठबंधन के घटक दलों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी शामिल है. लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. इसी बीच राहुल 30 जनवरी को बिहार के पूर्णिया में एक रैली करने वाले हैं. लेकिन सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार ने खुद को इस रैली से दूर कर लिया है.
राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जोर-शोर से चल रही है. फिलहाल इस यात्रा ने कल पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया है. लेकिन कल ही राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन को एक करारा झटका लगा है जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
नीतीश की ना का क्या है कारण?
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को किशनगंज में प्रवेश करने वाली है. 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर बिहार के पूर्णिया में राहुल एक रैली में जनता को संबोधित करेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील खान बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का निमंत्रण पत्र लेकर गए थे. लेकिन नीतीश ने इस रैली का हिस्सा बनने से इन्कार कर दिया. सूत्रों का कहना है कि नीतीश ने गांधी जी के शहादत दिवस पर अपने कार्यक्रम के चलते इस निमंत्रण को अस्विकार किया है.
बिहार के 7 जिलों से गुजरेगी राहुल की यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी. किशनगंज के रास्ते प्रवेश करने वाली यात्रा 30 जनवरी, को पूर्णियां पहुंचेगी. इसके बाद 31 जनवरी को कटिहार में रैली होगी और 1 फरवरी को अररिया होते हुए यात्रा झारखंड में प्रवेश कर जाएगी. दो चरणों में होने वाली यह यात्रा बिहार के 7 जिलों से गुजरेगी और कुल 425 किलो मीटर की दूरी तय करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved