डेस्क। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार 19 अप्रैल को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक मैच खेला। मुकाबले के आखिरी ओवर में लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 9 रन डिफेंड करके टीम को शानदार जीत दिलाई। राजस्थान की टीम इस मैच में एक समय तक अच्छी स्थिति में थी लेकिन अंत में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद रियान पराग ने माना कि उनको मैच जल्दी खत्म कर देना चाहिए था। इसके अलावा उन्होंने संदीप शर्मा की गेंदबाजी को लेकर भी बात की, जो आखिरी ओवर में काफी महंगे साबित हुए।
कप्तान रियान पराग ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो इस हार को शब्दों में कैसे बयां करें। उन्हें नहीं पता कि उन्होंने इस मैच में क्या गलत किया। वह 18-19वें ओवर तक मैच में बने हुए थे। उन्हें शायद इसे 19वें ओवर में ही खत्म कर देना चाहिए था, उन्होंने खुद को इस हार का कसूरवार बताया। उन्होंने बताया कि आने वाले मैचों में उनकी टीम को 40 ओवर तक एक साथ मिलकर एक मैच खेलना होगा, तभी वह आने वाले मैच जीत सकते हैं।
कप्तान पराग ने आखिरी ओवर का भी जिक्र किया, जहां संदीप शर्मा ने कुल 27 रन लुटाए। उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम ने वास्तव में गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया, आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था, उन्हें लगा कि वह लखनऊ को 165-170 पर रोक लेंगे। संदीप शर्मा भाई पर भरोसा किया जा सकता है, उनका केवल एक ही गेम खराब रहा है। अब्दुल समद ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। उनकी टीम को लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था। आज का दिन एकदम सही था, विकेट को लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं है। वह सही थे, उनका मानना है कि बस कुछ गेंदें आपको आईपीएल गेम में हार का सामना करवा सकती हैं।
बता दें कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए टॉप रन स्कोरर यशस्वी जायसवाल रहे। उन्होंने 74 रन बनाए। डेब्यूटेंट वैभव सूर्यवंशी (34) और रियान पराग (39) राजस्थान के लिए अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। LSG के लिए जीत के हीरो आवेश खान रहे। उन्होंने आरआर के तीन बड़े खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल, रियान पराग और शिमरन हेटमायर को आउट किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved