• img-fluid

    सीरिया की सत्ता जाने के बाद अब पत्नी ने भी छोड़ा बशर अल-असद का साथ, लेना चाहती हैं तलाक

    December 23, 2024

    दमिश्क़। सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar Al Assad) की पत्नी अस्मा अल-असद ने एक अदालत में तलाक की अर्जी दी है. मीडियो रिपोर्टर के अनुसार अस्मा अल-असद रूस (Asma al-Assad Russia) में नहीं रहना चाहती हैं और वापस लंदन जाना चाहती हैं. ऐसे में उन्होंने बशर अल-असद से अलग होने का फैसला लिया है. अस्मा ने रूसी अदालत में तलाक की याचिका दाखिल की है. बता दें 11 दिनों की आक्रामकता के बाद, इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में किए गए एक विद्रोही गठबंधन ने असद को सत्ता से हटा दिया था. जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ रूस भाग गए थे. रूस ने असद और उसके परिवार को ‘मानवीय आधार’ पर शरण दी है. खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि असद भी लंदन जाने की कोशिश कर रहे हैं.



    लंदन में सीरियाई माता-पिता के यहां जन्मी अस्मा के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है.अस्मा 2000 में ब्रिटेन से सीरिया चली गईं थी.साल 2000 में उन्होंने असद से शादी की थी.शादी के समय उनकी उम्र 25 साल थी. रूसी अधिकारियों ने बशर अल-असद की संपत्ति और पैसे जब्त कर लिए है. सीरिया से वो मॉस्को 270 किलोग्राम सोना, 2 बिलियन डॉलर लेकर गए थे. रूस ने बशर अल-असद के भाई माहेर अल-असद को शरण देना स्वीकार नहीं किया था.

    क्या रही सत्ता से बेदखल करने की वजह
    59 वर्षीय बशर अल-असद ने अपने पिता हाफिज अल-असद की मृत्यु के बाद 2000 में सत्ता संभाली थी. अल असद 1971 से देश का शासन संभाल रहे थे. साल 2011 उनके शासन काल के लिए सबसे अहम साल रहा था जब लोकतंत्र की मांग को लेकर हजारों सीरियाई नागरिक सड़कों पर उतर आए थे, लेकिन उन्हें भारी सरकारी दमन का सामना करना पड़ा. हालांकि सरकार के विरोध में विभिन्न सशस्त्र विद्रोही समूहों का गठन हो गया और सरकार का विरोध 2012 के मध्य तक, विद्रोह एक पूर्ण गृह युद्ध में बदल गया. असद का सत्ता से पतन मॉस्को के लिए एक बड़ा झटका था. क्योंकि रूस और ईरान पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति के मुख्य सहयोगी थे और 2015 से सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप कर रहे थे.

    Share:

    नाइजीरिया में कपड़े और खाना हासिल करने के लिए मची भगदड़, 67 की हुई मौत

    Mon Dec 23 , 2024
    नाइजीरिया: वेस्ट अफ्रीका के देश नाइजीरिया में गरीबी ने लोगों को घेर लिया है. हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जो बताती है कि रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए इंसान कितना मजबूर हो जाता है. हाल ही में नाइजीरिया में क्रिसमस के मौके पर तीन इलाकों में डोनेशन ड्राइव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved