- छोटी बहनों के स्कूल से लौटने पर हुआ खुदकुशी का खुलासा
भोपाल। बागसेवनिया थाना इलाके में स्थित बागमुगालिया में रहने वाली 18 साल की युवती ने शनिवार की दोपहर को घर को लॉक करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी का खुलासा उसकी दोनों बहनों द्वारा स्कूल से लौटने पर हुआ। काफी आवाजें देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तब बहनों ने पड़ोसियों की मदद से घर की टीन वाली छत की चादरों को हटाकर अंदर चेक किया। जहां लड़की फंदे पर लटकी दिखी। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने भी खुदकुशी की कोई वाजह नहीं बताई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
एसआई टिंकल यादव ने बताया कि प्रीती चौहान पिता सुभाष चौहान (18) बागमुगलिया देशी कलारी के पास रहती थी। उसकी मां घरों में झाड़ू-पोछा करने जाती है, जबकि पिता आटो चालक हैं। प्रीती तीन बहनों में बड़ी थी और दसवीं पास करने के बाद 12 वीं कक्षा के लिए तैयारी कर रही थी। प्रीती के पिता सुभाष चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह वह आटो लेकर निकल गए थे। उनकी पत्नी काम पर चली गई थी, जबकि बेटी अनिता और श्रद्धा स्कूल चली गई थी। शाम करीब चार बजे अनिता और श्रद्धा स्कूल से लौटी तो घर की कुंदी अंदर से बंद थी। उन्होंने काफ ी देर तक आवाज दी, लेकिन कुंंदी अंदर से नहीं खुल सकी। उन्होंने आसपास रहने वाले लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा मजबूत था। लिहाजा छत पर लगी टीन की चादर हटाई गई। इस दौरान पता चला कि प्रीती ने फ ांसी लगा ली है। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पिता को दी थी। पिता घर पहुंचे और बेटी को आटो से एम्स ले गए। वहां पता चला कि प्रीती की काफ ी देर पहले ही मौत हो चुकी है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रीती का शव बरामद कर पीएम के लिए एम्स में रखवा दिया था। आज प्रीती का पीएम कराया जाएगा।