• img-fluid

    फिल्म इंडस्ट्री छोड़ ढाबे पर खाना बनाने लगे थे संजय मिश्रा, एक्टिंग का मनवा चुके हैं लोहा

  • October 06, 2022

    मुंबई: बिहार के दरभंगा में जन्मे फेमस कॉमेडियन और अभिनेता संजय मिश्रा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उनके पर्दे पर जिए गए किरदार को कई बार लोगों ने सच मान लिया. संजय मिश्रा की कॉमिक टाइमिंग तो गजब की ही है. संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर को हुआ था. आज वो अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम आपको उनके जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कई अनसुनी बातों को बताने जा रहे हैं.

    जन्म पर मशहूर अभिनेता बिस्वजीत ने दिया था आशीर्वाद
    बताया जाता है कि संजय मिश्रा के जन्म पर उन्हें आशीर्वाद देने के लिए मशहूर अभिनेता बिस्वजीत भी वहां मौजूद थे. संजय मिश्रा के पिता का नाम शंभूनाथ मिश्रा है जो कि मशहूर पत्रकार रहे हैं. ग्रैजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया था. संजय मिश्राकी शादी किरन मिश्रा से हुई है. उनके दो बच्चे हैं पाल मिश्रा और लम्हा मिश्रा.

    ‘ऑफिस ऑफिस’ ने कर दिया उन्हें मशहूर
    अमिताभ बच्चन के साथ मिरिंडा के विज्ञापन में आने से पहले संजय मिश्रा ने कई और विज्ञापनों और फिल्मों में छोटे रोल्स किए. उनकी पहली फिल्म थी ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’. इस फिल्म में उन्होंने हारमोनियम बजाने वाले शख्स की एक छोटी सी भूमिका की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘सत्या’ और ‘दिल से’ जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद ‘ऑफिस ऑफिस’ नाम के सीरियल में उनके जरिए निभाए गए शुक्ला जी के किरदार से उन्हें काफी पहचान मिली.


    एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को बीच में ही छोड़ दिया था और वो उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक ढाबे पर काम करने लगे थे. ऐसा कहा जाता है कि संजय मिश्रा अपने पिता के बेहद करीब थे. उनके पिता की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा था. इसके बाद ही उन्होंने एक्टिंग को छोड़ने का फैसला तक ले लिया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता और अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ सच्ची घटनाओं का जिक्र किया था. उन्होंने ऐसा कहा था कि ऐसा अफसोस जिसे वो जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे.

    ढाबे पर खाना बनाने लगे थे संजय मिश्रा
    एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आया जब वो बुरी तरह से टूट गए थे. उन्होंने दिल से एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. इसके बाद वो ढाबे में खाना पकाने लगे थे. इसके पीछे की वजह थी उनके पिता की मौत. पिता के निधन के बाद उनकी जिंदगी में सब कुछ खत्म हो गया था. लेकिन वो फिर से फिल्मों में आए जिसके पीछे भी एक कहानी है.

    अगर रोहित शेट्टी उनकी जिंदगी में न आए होते तो वाकई उन्होंने एक्टिंग को छोड़ दिया होता. फिल्म ‘गोलमाल’ में संजय मिश्रा ने रोहित शेट्टी के साथ काम किया था. उस दौरान रोहित एपनी एक और फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ पर काम कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने संजय मिश्रा के बारे में सोचा और उनके किरदार को अपनी स्क्रिप्ट में जगह दी. हालांकि, वो एक्टिंग में वापसी नहीं करना चाहते थे. रोहित ने किसी तरह से मनाकर उन्हें एक्टिंग में लाया.

    Share:

    आदिपुरुष के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद की धमकी, कहा- हॉल में फिल्म को नहीं चलने देंगे

    Thu Oct 6 , 2022
    मुंबई: पैन इंडिया फिल्म आदिपुरुष को लेकर आए दिन कोई न कोई नया विवाद देखने को मिल रहा है. कभी फिल्म के किरदारों के लुक को लेकर मेकर्स पर चोरी का इल्जाम लगाया जा रहा है, तो कभी फिल्म के वीएफएक्स का मजाक बनाया जा रहा है. इसी बीच साउथ के सुपरस्टार प्रभास, सैफ अली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved