img-fluid

‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद अब इस रिएलिटी शो में नजर आएंगे सुधांशु पांडे, जाने क्‍या है सच्‍चाई

August 30, 2024

नई दिल्‍ली । टीवी एक्टर सुधांशु पांडे (TV actor Sudhanshu Pandey) ने जब से इस बात का ऐलान किया है कि उन्होंने ‘अनुपमा’ (Anupama) छोड़ दिया है तब से उनसे जुड़े कई सारे दावे किए जाने लगे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सुधांशु ने ‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद उसके प्रोड्यूसर राजन शाही (Producer: Rajan Shahi) को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। वहीं कुछ में कहा जा रहा है कि सुधांशु ने रुपाली गांगुली की वजह से शो छोड़ा है। अब इन सारे दावों के बीच एक और दावा सामने आया है।


रिएलिटी शो का हिस्सा बनेंगे सुधांशु?
आईएएनएस को सूत्र ने बताया है कि सुधांशु पांडे ने एक रिएलिटी शो साइन किया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये रिएलिटी शो और कोई नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस 18’ है।

क्या बोले सुधांशु?
इससे पहले कि सुधांशु के ‘बिग बॉस 18’ में पार्टिसिपेट करने की अफवाह आग की तरह फैले सुधांशु सामने आए और उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा, “ये सच नहीं है। ये झूठ है कि मैं बिग बॉस में जा रहा हूं। ये बिल्कुल गलत है। पहले तो मैं उन एक्टर्स में से हूं ही नहीं जो बिग बॉस जैसा रिएलिटी शो के लिए बना है।”

मेकर्स ने सुधांशु को शो से निकलने के लिए कहा?
एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को ये भी बताया कि सुधांशु को कथित तौर पर उनके व्यवहार और आंतरिक राजनीति की वजह से शो से निकलने के लिए कहा गया था। हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक सुधांशु ने आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Share:

US: महिला को ढूंढने के लिए FBI ने रखा 20 लाख रुपये का इनाम, जानें क्या है पूरा मामला

Fri Aug 30 , 2024
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में टेक्सास (Texas) के डलास में संघीय जांच ब्यूरो (Federal Bureau of Investigation) ने अपने बेटे की हत्या करने वाली सिंडी रॉड्रिगेज सिंह की गिरफ्तारी और दोषसिद्धी की सूचना देने वालों को 25,000 अमेरिकी डॉलर (20 लाख रुपये) इनाम के तौर पर देने की घोषणा की। आरोपी रॉड्रिगेज सिंह का भारत और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved