img-fluid

युवक की हत्या कर लाश बोरी में बांधकर फैंकी

August 16, 2023

  • राघवी थाना पुलिस ने कल दोपहर में कुए के पास से शव बरामद किया
  • मृतक 7 दिन पहले लापता हुआ था-दो दोस्तों को हिरासत में लिया

उज्जैन। कल दोपहर राघवी के समीप ग्राम के एक कुए के पास से बोरी में बंधी लाश पुलिस ने बरामद की। मृतक की पहचान खेड़ाखजूरिया में रहने वाले युवक के रूप में हुई। वह 7 दिन पहले आरडी गार्डी अस्पताल से गायब हुआ था और उसकी गुमशुदगी भाई ने दर्ज कराई थी। कल लाश बरामद होने के बाद उसने बताया कि दो लोगों ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने शंका के आधार पर मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। राघवी थाने के उपनिरीक्षक शैलेन्द्रसिंह अलावा ने बताया कि कल दोपहर में समीप के ग्राम महूड़ी में अंतरसिंह आंजना के खेत पर कुए के पास बोरी में बंद लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बोरी में लाश को बाहर निकाला। शव 7 दिन पुराना लग रहा है और काफी खराब हो चुका है। पुलिस ने उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए और कल शाम को खेड़ाखजूरिया निवासी महिपालसिंह तंवर ने अपने भाई नरेन्द्र तंवर के रूप में उसकी पहचान कर ली।



महिपाल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मुरलीधर बीमारी के चलते 10 दिनों से आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती हैं और नरेन्द्र सात दिन पहले उनके पास अस्पताल आया था और वहीं से वह लापता हो गया। महिपाल ने बताया कि खेड़ाखजूरिया निवासी बलराम और ढाबली निवासी सुनील परमार ने उसे फोन करके बुलाया था और दोनों से नरेन्द्र का डेढ़ लाख रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। महिपाल ने अपनी भाई की हत्या दोनों के द्वारा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीं उसके भाई के द्वारा दो लोगों के नाम बताए जाने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है। महिपाल ने नरेन्द्र के गायब होने के बाद चिमनगंज मंडी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और उसका फोन भी तभी से बंद मिल रहा था। पुलिस का कहना है कि रुपयों के विवाद के चलते आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव को बोरी में बंाधकर फैंका है। हिरासत में आए दोनों लोगों से पूछताछ जारी है तथा जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share:

‘तुरंत ED की रेड करानी चाहिए’, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने PM मोदी से की ये मांग

Wed Aug 16 , 2023
नई दिल्ली: कैग (CAG) की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तंज भरे अंदाज में CAG को देशविरोधी संस्था बताया. उन्होंने कहा कि देश में एक देशविरोधी और अंतरराष्ट्रीय साजिश वाली संस्था है उसका नाम कैग (CAG) है. मोदी जी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved