वाशिंगटन। अमेरिका (America) में एक महिला और एक पुरुष ने मिलकर लोहे की रॉड से एक महिला का मर्डर (murder of woman) किया. आरोपियों ने एक और चौंकाने वाली बात कबूली कि महिला जब अपनी अंतिम सांसे (last breath) ले रही थी तो दोनों आरोपियों ने मृतक के बेडरूम (bedroom) में जाकर ही शारीरिक सम्बंध (Physical relationship) बनाएं. मृतक महिला के मारने वाली महिला से समलैंगिक सम्बंध की बात भी सामने आई है. हद तो ये रही कि इसके बाद आरोपी कपल ने इस वारदात के बाद मृतक महिला के घर से कार समेत कई सामानों की चोरी भी की. ये मामला अमेरिका के ओकलाहोमा (Oklahoma ) के तुलसा (Tulsa) का है. महिला की हत्या 4 जनवरी को हुई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved