• img-fluid

    महिला की हत्‍या करने के बाद बनाए शारीरिक संबंध, पुलिस ने एक कपल को धबोचा

  • January 11, 2022

    वाशिंगटन। अमेरिका (America) में एक महिला और एक पुरुष ने मिलकर लोहे की रॉड से एक महिला का मर्डर (murder of woman) किया. आरोपियों ने एक और चौंकाने वाली बात कबूली कि महिला जब अपनी अंतिम सांसे (last breath) ले रही थी तो दोनों आरोपियों ने मृतक के बेडरूम (bedroom) में जाकर ही शारीरिक सम्‍बंध (Physical relationship) बनाएं. मृतक महिला के मारने वाली महिला से समलैंगिक सम्‍बंध की बात भी सामने आई है. हद तो ये रही कि इसके बाद आरोपी कपल ने इस वारदात के बाद मृतक महिला के घर से कार समेत कई सामानों की चोरी भी की. ये मामला अमेरिका के ओकलाहोमा (Oklahoma ) के तुलसा (Tulsa) का है. महिला की हत्‍या 4 जनवरी को हुई थी.



    मरने वाली महिला की उम्र 29 साल थी. वही इस मामले में पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिए, जिसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलाए किए है. 28 साल के निकोलस जॉनसन और 25 साल की ब्रिनली डेनिसन नाम के इस कपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, पुलिस के सामने हुई पूछताछ में निकोलस ने बताया कि वह डेनिसन के साथ रिलेशनशिप में था. लेकिन डेनिसन मरने वाली महिला के साथ भी समलैंगिक सम्‍बंध थे.
    दरअसल, निकोलस को दोनों के बीच सम्‍बंध पसंद नहीं थे. यही कारण था कि उसका मर्डर कर दिया गया . दोनों ही आरोपी वाशिंगटन काउंटी जेल में रहेंगे.
    पुलिस को इस मामले में चोरी हुई कार फयेत्टविल(Fayetteville, Arkansas) से बरामद हुई. इस कार के अंदर ही आरोपी कपल सो रहा था. जब पुलिस ने आरोपी कपल से पूछताछ की तो उन्‍होंने अपना जुर्म कबूल लिया. साथ आरोपी निकोलस ने मान लिया कि डेनिसन उसके साथ जुर्म में शामिल थी.
    दोनों ने मिलकर और प्‍लान कर हत्‍या कर डाली. मारने के डेनिसन ने ही सारे सबूत मिटाने की भी कोशिश की. वहीं पुलिस के सामने जॉनसन ने कहा कि हत्या के बाद दोनों ने मृत महिला के ही बेडरूम में शारीरिक सम्‍बंध बनाएं. निकोलस ने कहा कि उसको डेनिसन के दूसरी महिला से सम्‍बंध पसंद नहीं थे.

    Share:

    रिसर्च में दावा- सर्दी और जुकाम फैलाने वाले वायरस कर सकते है कोरोना से बचाव

    Tue Jan 11 , 2022
    लंदन। जिन लोगों के शरीर में सामान्य सर्दी-जुकाम (Cold and cough) देने वाले कोरोना वायरस(Corona virus) के कारण अधिक मात्रा में टी कोशिकाएं (T cells) होती हैं, उनके कोविड-19(Covid-19) बीमारी को जन्म देने वाले स्वरूप सार्स-सीओवी 2 (SARS-CoV 2) से संक्रमित होने की संभावना कम होती है. भारतीय मूल के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में ब्रिटेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved