• img-fluid

    पत्नी की हत्या के बाद शव को पलंग पेटी में छिपा दिया

  • May 12, 2023

    • दो दिन से पिता बच्चों से कह रहा था तुम्हारी माँ चली गई-आधी रात को पुलिस ने शव बरामद किया-बदबू आ रही थी कमरे से

    उज्जैन। समीप के गाँव में एक महिला का शव घर में ही पाए जाने के बाद दो दिनों से गाँव वालों की चल रही खोजबीन का अंत हो गया। शव घर के पलंग के अंदर से पुलिस ने बरामद किया। संदेह में पति से पूछताछ की जा रही है। देवास रोड पर ग्राम पालखंदा के ग्रामीणों ने कल शाम नरवर थाने के संजय मंडलोई ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि विजय परमार नामक ग्रामीण की पत्नी गीता बाई उम्र 40 वर्ष दो दिनों से लापता है। रात्रि में पुलिस घर पहुँची और दोनों बच्चों से तथा पति से बातचीत की। बातचीत में बच्चों ने बताया कि दो दिन पहले मम्मी कहीं चली गई है ऐसा पिताजी बोल रहे हैं ।


    पूछताछ में पति ने बताया कि वह बिना बताए चली गई है। पुलिस को पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ग्रामीण छोटे बच्चों को संभाल रहे हैं और महिला की खोजबीन कर रहे हैं, जबकि पति खोजने में रूचि नहीं ले रहा। इस आधार पर रात्रि में ही पुलिस ने पति विजय से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि पत्नी का शव घर की पलंग पेटी में है। रात्रि 2 बजे घर पहुँचकर पुलिस ने शव बरामद किया। महिला के गले और चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस का मानना है कि विवाद के बाद पति ने ही हत्या कर शव को छिपा दिया और बाद में कहानी रच दी। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है। जिला चिकित्सालय में 5 चिकित्सकों की पैनल से शव परीक्षण करवाया जा रहा है।

    Share:

    हत्या का मुख्य आरोपी जीतू गुर्जर पुलिस को देखकर विक्रम नगर ब्रिज से कूदा..फिर पकड़ाया..20 हजार का ईनाम था उस पर, दो पूर्व में पकड़ा चुके

    Fri May 12 , 2023
    फ्रीगंज में हुई राजू द्रोणावत की हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार-आज सुबह पुलिस घायल अवस्था में लाई उज्जैन। आज सुबह फ्रीगंज में हुई हत्या का तीसरा आरोपी जीतू गुर्जर पुलिस के हत्थे चढ़ गया था और वह भागने लगा एवं पीछा कर रही पुलिस से बचने के लिए विक्रम नगर ब्रिज से नीचे कूद गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved