• img-fluid

    पिता-दादा की हत्‍या करने के बाद 20 साल के युवक ने फ्लैट से कूदकर दे दी जान

  • March 07, 2021

    मुंबई। मुंबई (Mumbai) के मुलुंड इलाके (Mulund) में शनिवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 20 साल के युवक ने कथित तौर पर पहले अपने पिता और फिर दादा की चाकू मारकर हत्‍या (Murder) कर दी। इसके बाद अपने उसी फ्लैट से कूदकर आत्‍महत्‍या (Suicide) कर ली। मुंबई के मुलुंड में शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

    पु‍लिस ने जानकारी दी है कि 20 साल इस युवक का नाम शर्दुल मांगले था। वह मानसिक तौर पर बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। उसने पहले अपने 55 साल के पिता और 85 साल के दादा पर चाकू से कथित तौर पर जानलेवा वार किए इसके बाद खुद मुलुंड वेस्‍ट के एलबीएस मार्ग पर स्थित वसंत ऑस्‍कर बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर स्थित अपने फ्लैट से छलांग लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। उसकी मां और बहन घाटकोपर में रहते हैं।

    सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसका शव ऊंची इमारत के सामने पड़ा पाया। पुलिस के अनुसार युवक के पिता और दादा के शव इमारत में उनके फ्लैट के अंदर से बरामद किए गए हैं। पिता और दादा के शरीर पर चाकू से बने घाव के कई निशान थे।

    पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नगर निगम अस्पताल में भेज दिया। पुलिस को संदेह है कि शार्दूल कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याओं से पीड़ित था, जिसके कारण यह घटना हुई। हालांकि, इसके पीछे के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू की गई है।

    Share:

    महिला LIC Agent ने IAS को दस्तावेजों में बना लिया पति

    Sun Mar 7 , 2021
    अब अफसर को करने लगी है ब्लैकमेल (Blackmail), शिकायत दर्ज भोपाल। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में पदस्थ आईएएस (IAS) अधिकारी संतोष वर्मा (Santosh Verma) से सालों से पहले एलआईसी एजेंट (LIC Agent) के रूप में मिली महिला ने पॉलिसी के नाम पर अफसर के दस्तावेज लिए। बाद में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके वोटर कार्ड, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved