डेस्क। फिल्म केजीएफ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद पैन इंडिया स्टार बन चुके अभिनेता यश के सितारे बुलंदियों पर हैं। ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया था और देश के साथ ही दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब अभिनेता यश के फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने साउथ के जाने-माने निर्देशक के साथ एक मेगा बजट फिल्म साइन की है। इस फिल्म को भी बड़े स्तर पर कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
हिस्टोरिकल ड्रामा होगी फिल्म
जानकारी के मुताबिक, अभिनेता यश गौड़ा जल्दी ही अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट कर सकते हैं। ऐसी चर्चाएं हैं कि अभिनेता यश की इस फिल्म को निर्देशक शंकर षणमुगम द्वारा निर्देशित किया जाएगा और यह एक ऐतिहासिक ड्रामा हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की कहानी एपिक नोवल वेलपेरी पर आधारित होगी । वहीं इस फिल्म में कई और बड़े स्टार्स भी नजर आ सकते हैं।
ब्रह्मास्त्र से दोगुना होगा बजट
एक्टर यश की इस फिल्म को लेकर सबसे हैरान कर देने जानकारी ये आ रही है कि मेकर्स ने इस फिल्म के लिए लगभग 1000 करोड़ का बजट तय किया है। फिलहाल अभी इसे लेकर कोई पुष्टी नहीं की गई है लेकिन इन बातों में सच्चाई निकलती है, तो अभिनेता यश की ये फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (जिसे अब तक देश की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है) के बजट से दोगुना ज्यादा लागत में बनेगी।
बात करें अभिनेता यश की इस फिल्म में इतना बड़ा बजट लगाने वाले प्रोड्यूसर्स की तो जानकारी यह आ रही है कि इसके लिए नेटफ्लिक्स और धर्मा प्रोडक्शन जैसे बड़े बैनर साथ आ सकते हैं। फिलहाल फिलहाल अभिनेता यश, निर्देशक या फिर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved