img-fluid

केरल के बाद अब विजयवाड़ा में मिला मंकीपॉक्‍स का मामला, एक बच्‍चा संक्रमित

July 17, 2022

विजयवाड़ा । यूरोपीय देशों में चिंता का कारण बना मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। केरल के कोल्लम जिले (kollam district) में देश में पहले मंकीपॉक्स के संक्रमण (infection) की पुष्टि की गई है। भारत में अब तक यह मंकीपॉक्स का पहला केस है। वहीं अब विजयवाड़ा में भी एक बच्चे में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा (Vijayawada) के जीजीएच अस्पताल के अधीक्षक एन राव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स के लक्षण वाले बच्चे को जीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके रक्त के नमूने पुणे भेजे गए और रिपोर्ट का इंतजार है। बच्चे के परिवार को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। बच्चे का परिवार हाल ही में सऊदी अरब के दौरे से भारत लौटा था।

गौरतलब है कि इससे पहले केरल के कोल्लम जिले के एक व्यक्ति में मंकीपाक्स की पुष्टि हुई थी। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी थी । उन्होंने बताया था कि इस सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात से लौटे 35 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण का पता चला है। माना जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति अमीरात में एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया था, जिसमें पहले ही संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी थी।



पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में नमूनों की जांच के बाद भारत में मामले की पुष्टि हुई थी। केरल सहित देश के अन्य राज्यों में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इस साल जनवरी के बाद से, 50 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स के मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं। देश में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल को दुर्लभ वायरल संक्रमण के प्रबंधन के लिए नोडल केंद्र बनाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम अलर्ट हैं और इस गंभीर संक्रमण को नियंत्रित करने के उपाय किए जा रहे हैं। फिलहाल लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सतर्कता बरतते रहें।

Share:

हारते हारते जीते मुन्नालाल यादव

Sun Jul 17 , 2022
इंदौर। वार्ड क्रमांक 27 से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल यादव (Munnalal Yadav) जीत की ओर अग्रसर है। पहले यादव कांग्रेस के गब्बू यादव (gabbu yadav) से बिछड़ गए थे और उनके हारने की संभावना है, लेकिन उन्होंने बहुत ही कम वोटों से बढ़त बना ली है। हालांकि अभी उनके वार्ड का परिणाम घोषित नहीं किया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved