img-fluid

ओमीक्रॉन का केहर कर्नाटक-गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में मिला चौथा केस, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की पुष्टि

December 04, 2021

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharastra) में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। मुंबई (Mumbai) के पास कल्याण-डोंबिवली (Kalyan-dombivli) इलाके में रहने वाला 33 साल का शख्स ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। 24 नवंबर को यह शख्स दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के केपटाउन से दुबई (Dubai) होते हुए दिल्ली आया। दिल्ली (Delhi) से फिर यह मुंबई पहुंचा। महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने इस ख (कोरोना)बर की पुष्टि की है।

महाराष्ट्र (Maharastra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने फोन पर की गई बातचीत में कहा कि, ‘पिछले चार-पांच दिनों से विदेश से आए लोगों की हम जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) करवा रहे हैं। कस्तूरबा गांधी अस्पताल (Kasturba Gandhi Hospital) में इसकी टेस्टिंग शुरू की गयी है। इन्हीं टेस्टिंग में से यह पहला ओमीक्रॉन वेरिएंट का केस सामने आया है।’ महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन वेरिएंट का पहला केस पाए जाने के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) रविवार को इस संबंध में एक अहम बैठक करने वाले हैं। बैठक में ओमीक्रॉन के इस नए खतरे से निपटने की आगे की रणनीति पर बात होगी। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने महाराष्ट्र की जनता से घबराने की बजाए कोरोना नियमों को पालन करने की अपील की है।


बता दे कि महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन वेरिएंट का यह पहला केस है और देश में अब तक चार ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। कर्नाटक में दो ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज पाए गए। इसके बाद शनिवार (4 December) को गुजरात के जामनगर में एक बुजुर्ग व्यक्ति के ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।जिसके बाद आज शनिवार को ही शाम तक मुंबई से सटे कल्याण-डोंबिवली का एक शख्स ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है।

Share:

छह राज्यों को लिखी केंद्र सरकार ने चिट्ठी, कोरोना से होने वाली मौतों पर जताई चिंता

Sat Dec 4 , 2021
न्यूज डेस्क: मंत्रालय ने कहा है कि सभी राज्य टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट-कोरोना प्रोटोकॉल पर ठीक से ध्यान दें। साथ ही यह भी कहा गया है कि जल्द से जल्द कोरोना के प्रसार को रोकने और मृत्यू दर को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved