मुंबई। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की RRR ने तब इतिहास रच दिया जब इसके गाने नाटू नाटू ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में जीत हासिल की। इस फिल्म की जीत पर दर्शकों ने काफी खुशी जाहिर की थी, लेकिन बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एकेडमी अवॉर्ड्स के इस फैसले पर खुश नहीं थीं। दीपिका ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह आरआरआर की जीत पर आखिर क्यों भावुक हुई थीं। उन्होंने ये भी कहा कि ऑस्कर में भारत को कई बार लूटा गया है।
View this post on Instagram
इन फिल्मों को बताया शानदार
दीपिका पादुकोण ने अपने इस वीडियो में कई बेहतरीन भारतीय फिल्मों की झलक दिखाई गई। इनमें पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ से लेकर किरण राव की ‘लापता लेडीज’, राही अनिल बर्वे की ‘तुम्बाड’ और रितेश बत्रा की ‘द लंचबॉक्स’ शामिल हैं। इन फिल्मों को भले ही दुनियाभर के दर्शकों से तारीफ मिली, लेकिन इनका नाम ऑस्कर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन में भी नहीं था। दीपिका के इस पोस्ट पर फैंस के कई रिएक्शन आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने भी ऑस्कर के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका अपना सच कभी नहीं स्वीकार करता कि वह ऑस्कर सिर्फ अपने पास रखता है। अगर हॉलीवुड के पास ऑस्कर है, तो भारत में भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved