img-fluid

कल्पना और सुनीता के बाद भारतीय मूल की एक और बेटी जा रही है अंतरिक्ष

July 10, 2021

ह्यूस्टन। कल्पना चावला के बाद भारतीय मूल की एक और बेटी अंतरिक्ष के सफर पर रवाना होने जा रही है। 34 वर्षीय सिरिषा बांडाला अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी। एरोनाटकल इंजीनियर वर्जिन गैलेक्टिक टेस्ट फ्लाइट से रवाना होंगी।
आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिले में जन्मीं और अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास में पली बढ़ीं बांडला कंपनी के अरबपति संस्थापक सर रिचर्ड ब्रानसन और पांच अन्य के साथ वर्जिन गैलेक्टिक स्पेसशिप से न्यू मैक्सिको से रवाना होंगी।

बांडाला ने ट्वीट किया, ”मैं बेहतरीन क्रू #Unity22 का हिस्सा होने और एक ऐसी कंपनी का में होने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं, जिसका मिशन अंतरिक्ष सबके लिए उपलब्ध कराने का है।” वर्जिन गैलेक्टिक पर बताए गए प्रोफाइल के मुताबिक, बांडाला अंतरिक्ष यात्री नंबर 004 होंगी और फ्लाइट में उनकी भूमिका रिसर्चर एक्सपीरियंस की होगी। कल्पना चावला और सुनीती वीलियम्स के बाद स्पेश में जाने वाली वह भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी।

6 जुलाई को वर्जिन गैलेक्टिक के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बांडाला ने कहा, ”जब पहली बार मैंने सुना कि मुझे यह मौका मिला है, मैं निशब्द रह गई। अलग-अलग पृष्ठभूमि, भौगोलिक और अलग समुदायों के लोगों के साथ अंतरिक्ष में होना वाकई शानदार है।”

Share:

कोरोना प्रतिबंधों की छूट के बाद उत्तराखंड के धनौल्टी में पर्यटकों की भीड़

Sat Jul 10 , 2021
देहरादून । कोरोना प्रतिबंधों (Corona restrictions) में छूट (Relaxation) मिलने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक (Tourist) पर्यटन स्थलों (Tourist Spots) का रुख कर रहे हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) के धनौल्टी (Dhanaulti) में भी बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे हैं। डीआईजी नीलेश भरणे के मुताबिक पिछले सप्ताह उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved