img-fluid

बस इतने रनों के बाद विराट कोहली निकल जाएंगे सचिन तेंदुलकर से आगे

November 04, 2022

नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) जब अपनी लय में होते हैं, तो उनके सामने बैटिंग रिकॉर्ड सुरक्षित (batting record safe) नहीं रहते. कोहली के लंबे करियर में पूरे क्रिकेट जगत ने उनकी ये आदत देखी है. खराब दौर से गुजरने के बाद अब कोहली फिर से अपनी लय में लौट चुके हैं और फिर उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 विश्व कप (t20 world cup) में कोहली की नजर अब एक और रिकॉर्ड पर है, जो उन्हें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से भी आगे ले जाएगा. इसके लिए बस 96 रन की जरूरत है.

मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की यादगार पारी के साथ कोहली ने इस टी20 विश्व कप में जोरदार शुरुआत की थी. इसके बाद से ही वह लगातार रन बना रहे हैं और मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टूर्नामेंट में अभी भी कुछ मैच बाकी हैं और भारतीय टीम का कम से कम सेमीफाइनल तक पहुंचना तय लग रहा है.

जाहिर तौर पर ऐसे में कुछ अन्य रिकॉर्ड भी कोहली के निशाने पर रहेंगे और इसमें पहला रिकॉर्ड है आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज का. सीमित ओवरों के तीन टूर्नामेंट, वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी; में भारत के लिए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अभी तक तेंदुलकर के नाम है और कोहली इसे तोड़ने से सिर्फ 96 रन दूर हैं.


कोहली ने इसमें से टी20 विश्व कप में 1065 रन बनाए हैं, जबकि तीन वनडे विश्व कप में 1030 रन उनके बल्ले से निकले हैं. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली ने 529 रन बनाए हैं. वैसे ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड के मामले में सचिन से भी आगे क्रिस गेल (2942 रन), कुमार संगाकारा (2876 रन) और महेला जयवर्धने (2858 रन) हैं.

कोहली ने पहले ही टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने हाल ही में महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा था. अब वह सचिन से आगे निकलने की उम्मीद करेंगे. भारत का अगला मैच रविवार 6 नवंबर को जिम्बाब्वे से है. अगर भारत ने ये मैच जीता, तो वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में कोहली को सचिन का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कम से कम दो मैच और मिल सकते हैं.

Share:

4 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

Fri Nov 4 , 2022
1. MP: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, बस-कार की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत, एक घायल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है। बैतूल के झल्लर पुलिस स्टेशन (Jhallar Police Station) के पास बस एक कार से टकरा गई इस भीषण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved