मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि चार जून के बाद (After June 4) इंडिया गठबंधन के नेता (Leaders of India Alliance) एक-दूसरे के कपड़े फाड़ते नजर आएंगे (Will be Seen Tearing Each Other’s Clothes) । मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र में एक रैली में इंडिया गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी नेता अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए एक साथ आए हैं, लेकिन पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं ने इन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है।
नांदेड़ में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश की 25 फीसद सीटों पर इंडिया गठबंधन के नेता एक-दूसरे के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे हैं। क्या देश की जनता किसी ऐसे पर भरोसा कर सकती है, जो अपने अगुवा पर ही भरोसा नहीं करते हों? अगर अपने ही मोर्चे में एक दूसरे को जेल में डालने की बात करने वाले लोग चुने जाते हैं, तो ये लोग सदन में भी एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे। पीएम मोदी ने कहा, “चार जून के बाद इंडिया गठबंधन के नेता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ते नजर आएंगे।”
पीएम मोदी ने कहा कि कल (शुक्रवार) लोकसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ। मैं सभी मतदाताओं को शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। खासकर पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं का। मतदान के बाद कई लोगों ने बूथ स्तर पर इसका विश्लेषण किया। जिससे स्पष्ट हुआ है कि पहले चरण के चुनाव में एनडीए गठबंधन के पक्ष में एकतरफा वोट हुआ है। मैं देश के लोगों से यह अपील करना चाहता हूं कि आप लोगों के प्रयासों से ही एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित हो रही है। मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और साथ ही मैं उन सभी लोगों को भी संदेश देना चाहूंगा कि जो मतदान नहीं कर रहे हैं, वो मतदान करें, वो लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें।
पीएम मोदी ने कहा, “यहां चुभती हुई गर्मी है। यह शादियों का समय है, लेकिन इस प्रतिकूल परिस्थिति में भी देश के जवान सीमा पर सुरक्षा में लगे हुए हैं। इसी तरह से मतदाताओं को भी मतदान को अपने कर्तव्य के रूप में लेना चाहिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष की लगातार हुई पराजय पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों, आपको (विपक्षी दलों) भी जीत मिलेगी, इसलिए मैं हारने वाली पार्टियों को भी प्रोत्साहित करना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शहजादे अब वायनाड के अलावा दूसरी सुरक्षित सीट की तलाश में जुटे हुए हैं। 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान के बाद शहजादा दूसरे निर्वाचन क्षेत्र की तलाश करेंगे। जैसे उन्हें (कांग्रेस को) अमेठी छोड़ना पड़ा, इसी तरह अब वो वायनाड भी छोड़ेंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved