आईपीएल 2020 (IPL 2020) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का सफर थम चुका है। दिल्ली कैपिटल्स के हाथों दूसरे क्वॉलिफायर में मिली हार के साथ ही टीम का दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का सपना टूट गया। हैदराबाद की टीम ने आखिरी के मैचों में जबर्दस्त क्रिकेट खेली, जिसकी हर किसी ने काफी तारीफ भी की। हैदराबाद की तरफ से जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी अब्दुल समद (Abdul Samad) ने दिल्ली के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर मैच में 16 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। मैच के बाद इरफान पठान ने इस खिलाड़ी की तारीफ की थी, जबकि अब युवराज ने समद को भविष्य का स्पेशल खिलाड़ी बताया है।
इरफान पठान ने मैच के हाद ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘हां, उसको सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जीताना चाहिए था, लेकिन इतने शानदार कैरेक्टर और पावर गेम दिखाने के लिए मुझे काफी गर्व है अब्दुल समद के ऊपर।’ इरफान पठान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए युवराज सिंह ने लिखा, ‘समद ने काफी भरोसा दिखाया, मुझे फील हो रहा है कि यह खिलाड़ी भविष्य में स्पेशल प्लेयर होगा।’ समद ने इस सीजन हैदराबाद के लिए कुछ अच्छी पारियां खेलीं और हर किसी को अपने विस्फोटक अंदाज से प्रभावित किया।
अब्दुल समद जम्मू कश्मीर की तरफ से आईपीएल में खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं, उनकी खोज खुद वीवीएस लक्ष्मण और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों ने की थी। समद ने घरेलू क्रिकेट में अपने तेजी से रन बनाने के काबिलियत के चलते काफी नाम कमाया है। इस सीजन उन्होंने हैदराबाद के लिए खेले 12 मैचों में 170.76 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में समद ने एक विकेट भी अपने नाम किया। समद ने हैदराबाद के लिए एक मैच में पारी का आखिरी ओवर भी फेंका था और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved