• img-fluid

    तेज रफ्तार कार रोटरी से टकराने के बाद तीन पल्टी खाई और डिवाइडर में जा घुसी, जीजा-साले की मौत

  • January 07, 2023

    • अमेजॉन कंपनी का अधिकारी था मृतक जीजा और मैरिज गार्डन का संचालक था साला, रेड क्रास के पास बीती रात हुआ हादसा

    भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित रेड क्रॉस अस्पताल के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार रोटरी से टकराने के बाद तीन पल्टी खाई और डिवाइडर में जा घुसी। इस हादसे में कार में ड्राइवर सीट और साइड सीट पर बैठे जीजा साले की मौत हो गई, मरने वाला जीजा अमेजॉन कंपनी में बतौर डवलेपर कार्यरत था। जबकि साला एक मैरिज गार्डन का मालिक था। वहीं हादसे के समय कार में पीछे बैठा एक अन्य दोस्त घायल हो गया। घटना के समय कार सवार पुराने शहर से खाना खाकर सेकंड स्टाफ लौट रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।



    मृतकों के दोस्त संजय रायकवार ने बताया कि मोहित नेरकर पिता किशोर नेरकर (31) सेकंड स्टाप, तुलसी नगर में रहता था और दिल्ली में अमेजॉन कंपनी में डेवलपर की पोस्ट पर कार्यरत था। शनिवार रात करीब बारह बजे के आसपास वह अपने साले सौरभ सोनी पिता दिनेश सोनी (30) कु रवाई, जिला विदिशा और दोस्त रवि वर्मा के साथ पुराने शहर के इमामी गेट स्थित जमील होटल खाना खाने गया था। वहां से तीनों कार से खाना खाकर लौट रहे थे। कार मोहित चला रहा था। तीनों कार से रेडक्रॉस अस्पताल तक पहुंच गए थे। तीनों को सेकंड स्टाप जाना था। रेड क्रॉस अस्पताल के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर रोटरी पर टकरा गई। गाड़ी तीन पल्टी खाने के बाद में डिवाइडर में घुसी थी। इस हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई थी और उन्हें पास ही स्थित जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने मोहित और उसके साले सौरभ सोनी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रवि वर्मा को हमीदिया अस्पताल रिफ र किया गया है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिए थे। परिजनों की अगवाही में आज सुबह दोनों बॉडी के पोस्टमार्टम कराए गए। बॉडी रिश्तेदारों के हवाले कर दी गई हैं। इधर, पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि रवि वर्मा अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके विस्तृत बयान के बाद ही हादसे के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

    दो दिन पहले बनाया बेटी का जन्मदिन
    संजय ने बताया कि मोहित के पिता विंध्याचल भवन में क्लास टू ऑफिसर हैं। मोहित का नौ महीने का एक मासूम बेटा तथा पांच साल की बेटी है। गुरुवार को बेटी का बर्थ डे धूमधाम से सेलीब्रेट किया गया था। बीती 25 तारीख को मोहित भोपाल आया था। उसकी कंपनी में 15 दिन ऑफिस में तो 15 दिन वर्क फ्राम होम काम कराया जा रहा है। वहीं उसके सौरभ का कुरवाई में मैरिज गार्डन है, इसी के साथ वह प्रापर्टी का काम भी करता था। उसकी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है। उसकी पत्नी गर्भवति है।

    Share:

    मशहूर अफसानानिगार नईम क़ोसर के इंतक़ाल से उर्दू-हिंदी के अदीबों में शोक

    Sat Jan 7 , 2023
    जिंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है, मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं भोपाल ही नहीं बैरूनी मुमालिक तक मक़बूल मायानाज़ अफसानानिगार (कथाकार) और उर्दू सहाफी नईम क़ोसर साब कल इंतक़ाल फऱमा गए। भोपाल की अदबी महफिलों और शायराना नशिस्तों की शान रहे नईम साब ने 87 बरस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved