• img-fluid

    हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजरायल ने लेबनान पर दागे रॉकेट, 40 आतंकी ठिकान तबाह

  • April 25, 2024


    तेल अवीव। ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) के हमले (attack) के बाद इजरायल (Israel) ने उसपर कई रॉकेट अटैक किए हैं। तोपखानों से दक्षिणी लेबनान (Lebanon) के एक क्षेत्र पर बमबारी की जा रही है। इन रॉकेटों (rockets) ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें कितना नुकसान हुआ ये सामने नहीं आया।


    40 आतंकी ठिकानों पर हमला
    इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बताया कि बुधवार दोपहर को उसने लेबनान में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के लगभग 40 ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिया। हमले दक्षिणी लेबनान के आयता राख शब क्षेत्र में किए गए थे और इसमें इजराइल वायु सेना के लड़ाकू जेट और आईडीएफ तोपखाने दोनों का इस्तेमाल किया गया था।

    इन्हें बनाया गया निशाना
    IDF के अनुसार, उन्होंने हिजबुल्लाह के भंडारण सुविधाएं, हथियार और आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षेत्र में संगठन द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य क्षेत्रों पर ये हमले किए हैं। यह सीमा क्षेत्र में हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने का प्रयास था।

    इजरायल पर अंधाधुंध रॉकेट लॉन्च कर रहा हिजबुल्लाह
    बता दें हिजबुल्लाह आतंकवादी कार्यों के लिए आयता राख शब क्षेत्र का व्यापक उपयोग करता है और उसने इस क्षेत्र में संगठन के दर्जनों आतंकवादी साधन और बुनियादी ढांचे बना रखे हैं, जिनका लक्ष्य इजरायल है। गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह इजरायल में नागरिक ठिकानों पर अंधाधुंध रॉकेट लॉन्च कर रहा है।

    कई इजरायलियों ने घर छोड़ा
    उधर, इजराइल को चिंता है कि ईरान युद्ध के दौरान किसी भी मुद्रदे पर व्यापक संघर्ष पैदा करने और इजराइल की सेना को विभाजित करने के लिए एक अधिक व्यापक हमला शुरू कर सकता है। युद्ध की शुरुआत के बाद से उत्तरी सीमा क्षेत्र में जारी खतरे के कारण इजराइल के उत्तरी शहरों के हजारों निवासियों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

    Share:

    तालिबानी सजा, युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, तुकोगंज थाने में दुकानदार को रातभर बंद रखा

    Thu Apr 25 , 2024
      कसूर सिर्फ इतना कि… थानेदार को सिगरेट का पैकेट नहीं दिया इंदौर। तुकोगंज (Tukoganj ) थाने में रात को एक दुकानदार (shopkeeper) को उठाकर ले गए थानेदार (police officer) और उसके साथियों ने तालिबानी सजा (Taliban punishment) दी। उसे निर्वस्त्र (Nude) कर बेरहमी से पीटा। करीब डेढ़ घंटे तक उसकी पिटाई करने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved