• img-fluid

    आचार संहिता के भय से आज ताबड़तोड़ प्राधिकरण की बैठक

  • May 18, 2022

    भूखंडों के टेंडरों के साथ सड़क़ों और फ्लायओवरों की प्रशासकीय स्वीकृति भी लेंगे

    इंदौर। पंचायतों के साथ नगरीय निकायों के चुनाव (municipal elections) की आचार संहिता (Code of conduct) लगने के चलते जहां कल नगरोदय का आयोजन किया गया, तो वहीं फटाफट टेंडर और अन्य विकास कार्यों की मंजूरी भी करवाई जा रही है, ताकि उसका चुनावी लाभ भी सत्ता पक्ष को मिल सके। इसी कड़ी में इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक भी आज शाम साढ़े 5 बजे आयोजित की गई है, जिसमें भूखंडों के टेंडरों के साथ-साथ फ्लायओवरों की प्रशासकीय स्वीकृति ददी जएगी।


    पिछले दिनों अग्निबाण में प्रकाशित भूखंड घोटाले की खबर के बाद प्राधिकरण बोर्ड ने सुपर कॉरिडोर ने कई भूखंडों के टेंडरों को निरस्त कर दिया था, जिसमें ठकराल यूनिवर्सिटी को मिलने वाले भूखंड भी शामिल थे। वहीं प्राधिकरण ने 4400 रुपए की न्यूनतम दर भी तय कर दी और अब जो टेंडर प्राधिकरण को मिले हैं वे साढ़े 5 हजार रुपए से लेकर 6 हजार रुपए स्क्वेयर फीट से अधिक के हैं। यानी प्राधिकरण को इन भूखंडों से लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि ज्यादा प्राप्त होगी। शासन ने अभी प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय का तबादला भी कर दिया है और उनकी जगह नवागत सीईओ रामप्रकाश अहीरवार कल कार्यभार ग्रहण करेंगे। वहीं दो दिन पहले ही प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज करना तय किया गया था, जिसको लेकर अध्यक्ष जयपालसिंह चांवड़ा, कलेक्टर मनीषसिंह और सीईओ सहित अन्य अधिकारियों की प्राधिकरण दफ्तर में ही बैठक भी हुई, जिसमें बोर्ड में शामिल किए जाने वाले विषयों पर चर्चा की गई ।

    Share:

    ओबीसी आरक्षण के आधार पर होंगे चुनाव

    Wed May 18 , 2022
    सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश… एक हफ्ते के भीतर अधिसूचना जारी होगी सरकार की संशोधन याचिका को मिली सफलता…2022 का परिसीमन भी मंजूर…. आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में पंचायत एवं निकाय चुनाव (Panchayat and civic elections in Madhya Pradesh) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने एक बड़ा आदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved