img-fluid

आधा दर्जन चोरियों के बाद आउटर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर हो रही निगरानी…

  • April 09, 2025

     

    इंदौर । शहर (Indore) के आउटर क्षेत्र में हुई आधा दर्जन चोरियों (half a dozen thefts) के बाद अब पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए ड्रोन (drones) उड़ा (flying) रही है। प्रमुख रूप से कनाडिय़ा और लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में पुलिस यह प्रयोग कर रही है।



    शहर में पिछले कुछ दिनों में लगातार आउटर में स्थित टाउनशिप में चोरियां हो रही हैं। एक माह में महालक्ष्मीनगर में फाइनेंसर शिवांग वर्मा, बिचौली हप्सी में रिंकू भाटिया, गोयल ग्रीस में उद्योगपति असीम पाठक, सिल्वर स्प्रिंग टू में व्यापारी के यहां और ड्रीम सिटी में एक ही मंजिल के 7 फ्लैटों में हुई लाखों की चोरियों के बाद अब पुलिस हरकत में आई है। इन सभी चोरियों में चोर नकाबपोश थे। कहीं दीवार फांदकर टाउनशिप में घुसे थे तो कहीं खेत के रास्ते पहुंचे थे। कई स्थानों पर पुलिस को इनके फुटेज भी मिले हैं, लेकिन किसी भी मामले में आरोपी नहीं पकड़े गए हैं। ये सभी चोरियां लसूडिय़ा और कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में हुई हैं। इसके बाद अब पुलिस ने इस क्षेत्र में एक नया प्रयोग शुरू किया है, ताकि बाहरी गिरोह को पकड़ा जा सके। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि कनाडिय़ा और लसूडिय़ा क्षेत्र में एक सप्ताह से पुलिस रात में आउटर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर निगरानी कर रही है। पुलिस के पास चार ड्रोन हैं, जिनमें से एक ड्रोन का उपयोग झोन-2 में किया जा रहा है। 50 फीट ऊपर से भी इसमें स्पष्ट चित्र आता है। उधर पुलिस की निगरानी के बावजूद भी चोरियां हो रही है। पिंक सिटी निरजंपुर के योगेन्द्र सिंह गहरवाल के घर घुसे चोर सोने चांदी के आभूषण और नकदी रुपए चुरा ले गए। बिचौली मर्दाना स्थित ओम साई कॉलोनी फेस 2 में जितेन्द्र भाटी निवासी पिपलयाहाना कांकड़ के घर घुसे चोर भी सोने चांदी के जेवर ले गए। विदुर नगर में पूजा गोहर के घर घुसे चोर सोने चांदी के जेवर और नकदी ले गए।

    Share:

    SBI changed the rules of ATM withdrawal, charge to be levied is also changed

    Wed Apr 9 , 2025
    New Delhi: State Bank of India has made a big change in the withdrawal limit from ATM. The country’s largest public sector bank has made this change with the aim of simplifying the ATM charge structure and promoting digital banking, which will affect both financial and non-financial transactions on SBI and other bank ATMs. This […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved