• img-fluid

    मेंगलुरु में मस्जिद के बाहर VHP कार्यकर्ताओं ने किया पूजा-पाठ, धारा 144 लागू

  • May 25, 2022

    मेंगलुरु। इस समय देश में धार्मिक स्थलों (religious places) को लेकर चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। ज्ञानवापी के बाद अब कर्नाटक (Karnataka) में भी एक मस्जिद को लेकर ऐसा ही दावा किया गया है। कर्नाटक के मेंगलुरु (Karnataka) में पुरानी मस्जिद के नीचे कथित तौर पर हिंदू मंदिर (Hindu temple) जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन मिलने का दावा किया गया है। अब इस जगह पर विश्व हिंदू परिषद एक अनुष्ठान पहुंचा है जिसे देखते हुए मंदिर के आस पास सुरक्षा बढ़ाई गई है।

    बताया जा रहा है कि कर्नाटक की इस मस्जिद के बाहर वीएचपी के कई कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं और हंगामा कर रहे हैं ये सभी लोग पुरानी मस्जिद में पूजा करने की मांग कर रहे हैं इतना ही नहीं मस्जिद के बाहर इन लोगों ने पूजा-अर्चना भी की है, जिसे देखते हुए माहौल काफी तनावपूर्ण हो चुका है। वीएचपी के इस हंगामे को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है, मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। यहां तक कि 500 मीटर के दायरे में किसी भी गैदरिंग को इजाजत नहीं है।



    मीडिया खबरों के अनुसार 21 मई को ये पूरा मामला सामने आया, जब इस पुरानी मस्जिद का रिनोवेशन का काम चल रहा था इस दौरान ये दावा किया गया कि मस्जिद के अंदर एक मंदिर जैसी संरचना है जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने इस पूरे मुद्दे को उछाला और बवाल शुरू हुआ। अब ज्ञानवापी की तरह इस मुद्दे पर हंगामा हो रहा है। वीएचपी का दावा है कि मंदिर को तोड़कर ये मस्जिद बनाई गई है। वीएचपी का कहना है कि ये साबित करने के लिए वो कोर्ट भी जा सकते हैं। इसके अलावा हिंदू संगठन ने मस्जिद में सर्वे कराए जाने की मांग की है।

    Share:

    देशी जुगाड़ : शख्स ने LPG सिलेंडर की मदद से की कपड़ों पर प्रेस

    Wed May 25 , 2022
    Indian Technology-वैसे तो हमारे इंडिया में टैलेंट (talent in india) की कोई कमी नहीं है। जुगाड़ के मामले में हम भारतवासियों (Indians) का कोई तोड़ नहीं है। यहां लोग कम संसाधनों में एक से बढ़कर एक जुगाड़ कर अपना काम निकलवाते हैं। फिर इस सोशल मीडिया के जमाने में तो हर तरह के जुगाड़ कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved