मेंगलुरु। इस समय देश में धार्मिक स्थलों (religious places) को लेकर चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। ज्ञानवापी के बाद अब कर्नाटक (Karnataka) में भी एक मस्जिद को लेकर ऐसा ही दावा किया गया है। कर्नाटक के मेंगलुरु (Karnataka) में पुरानी मस्जिद के नीचे कथित तौर पर हिंदू मंदिर (Hindu temple) जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन मिलने का दावा किया गया है। अब इस जगह पर विश्व हिंदू परिषद एक अनुष्ठान पहुंचा है जिसे देखते हुए मंदिर के आस पास सुरक्षा बढ़ाई गई है।
बताया जा रहा है कि कर्नाटक की इस मस्जिद के बाहर वीएचपी के कई कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं और हंगामा कर रहे हैं ये सभी लोग पुरानी मस्जिद में पूजा करने की मांग कर रहे हैं इतना ही नहीं मस्जिद के बाहर इन लोगों ने पूजा-अर्चना भी की है, जिसे देखते हुए माहौल काफी तनावपूर्ण हो चुका है। वीएचपी के इस हंगामे को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है, मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। यहां तक कि 500 मीटर के दायरे में किसी भी गैदरिंग को इजाजत नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved