मुंबई (Mumbai)। छत्तीसगढ़ में भिलाई (Bhilai) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार को 4 सदस्यों के जहर खाने का मामला सामने आया है। इस घटना में पिता और बेटी की मौत हो गई है, जबकि पत्नी और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
जबरदस्ती प्रसाद बताकर खिलाया जहर
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मीपारा, जामुल का रहने वाला हेमलाल वर्मा (40) अपनी पत्नी जाह्नवी (38), बेटी मुस्कान (11), प्रिया (14) और रितिका (7) के साथ रहता था। मकान के नीचे वाले हिस्से में उसके माता-पिता रहते हैं। हेमलाल भिलाई नगर निगम के कोहका में पंप ऑपरेटर के पद पर था।
पिता और एक बच्चे की मौत, दो की हालत गंभीर
प्रसाद खाते ही परिवार के सभी लोगों को उल्टी होने लगी। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पिता और बेटी की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बच्ची का इलाज चल रहा है। अभी तक जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। इस बीच पुलिस जहर खाने के कारणों का पता लगाने जुटी है।
पुलिस का कहना है कि मामला पूरे परिवार का साथ में खुदकुशी का दिख रहा है। हेमलाल ने जानबूझ कर अपनी पत्नी और बेटियों को जहर दिया और खुद भी खाया। फिलहाल पुलिस जहर खाने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved