उज्जैन। तराना के समीप बिसनखेड़ा में अपने मामा के यहाँ रहने वाली 16 वर्षीय लड़की को कल दोपहर में कोरोना का टीका लगा था, इसके बाद उसकी हालत बिगडऩे लगी जिस पर परिजन उसे अस्पताल ला रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस परिजनों ने आरोप लगाया कि वैक्सीन लगाने के कारण उसकी मौत हुई है। आज सुबह चार डॉक्टरों की पैनल से छात्रा का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रा के गाँव के लोग अस्पताल में जमा हो गए थे। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि माकड़ोन के समीप ग्राम काठड़ी में अपने मामा के यहाँ रहने वाली अनुराधा पिता भगवान मकवाना उम्र 16 साल निवासी ग्राम काठड़ी कक्षा नौवीं की छात्रा थी। कल उसे स्कूल में कोरोना का टीका लगाया गया था। टीका लगने के बाद छात्रा अपने घर चली गई। रास्ते में ही वह बेहोश होकर गिर गई। सूचना मिलते ही छात्रा के मामा जितेन्द्र को सूचना लगी वह तत्काल खेत पर पहुँचा और छात्रा को अस्पताल लेकर आ रहा था लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर आई और छात्रा के शव को कब्जे में ले लिया। इस दौरान मृतका के पिता सहित मामा और गाँव के सभी लोग अस्पताल में पहुँच गए थे।
जानकारी लगने पर आज सुबह तराना विधायक महेश परमार भी आ गए थे। मृत छात्रा के परिजनों ने बताया कि वैक्सीन लगाने से ही छात्रा की मौत हुई है। इधर आज सुबह एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ टीम के साथ जाँच करने के लिए मौके पर पहुँच गई थी। जितेन्द्र ने बताया कि अनुराधा अपने मामा मेहरबान सिंह निवासी बिसनखेड़ा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। कल सुबह उसका रजिस्ट्रेशन मामा जितेंद्र के फोन पर हुआ था और दोपहर 12 बजे उसे स्कूल में वैक्सीनेशन हुआ था। इधर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने आज सुबह चर्चा में बताया कि मृत छात्रा को 5 जनवरी को टीका लगाया गया था और उसे स्कूल में ही आधे घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया था और इसके बाद वह घर चली गई थी। अगले दिन 6 जनवरी की शाम को उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मृत्यु हुई। संभवत: यह वैक्सीन के डोज के कारण मौत नहीं हुई, फिर भी आवश्यकता पड़ी तो मामले की जाँच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना का बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आज भी शहर और जिले में स्कूलों में निर्धारित सेंटरों पर 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं। इधर तराना थानाप्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि वैक्सीन सेंटर सहित स्कूल का रजिस्टर जब्त कर लिया है और उसके आधार पर जाँच की जाएगी। इधर आज सुबह 4 डॉक्टरों की पैनल से मृत छात्रा का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों में डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. रवि कुमार, डॉ. राकेश मीणा और डॉ. अदिति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारण पता चलेगा। मृतका के बिसरा को जाँच के लिए भेजा जा रहा है। उसकी मौत का कारण संदिग्ध हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved