मुंगेर: बिहार के मुंगेर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक रेलकर्मी ने अपनी पत्नी को पढाया-लिखाया. इसके बाद जब दो बच्चों की मां का बीपीएससी टीचर के लिए चयन हुआ तो उसने अपने पति और दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी कर ली. महिला पर ये आरोप उसके पति ने लगाया है. जिले के बासदेवपुर सहायक थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले मनोज शर्मा ने बताया कि 15 साल पहले उनकी शादी मुंगेर जिले के संदलपुर के रहने वाले सुनील शर्मा की बेटी पूजा कुमारी के साथ शादी हुई थी.
शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक रहा लेकिन इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. पति ने कहा कि पत्नी का एक युवक के साथ अवैध संबंध है. वह मुझे और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहती थी. अब जब बीपीएससी टीचर के लिए उसका चयन हो गया तो उसने अपने प्रेमी के साथ शादी भी रचा ली. शिक्षका के बेटे ने भी मां की दूसरी शादी करने की बात कही है.
पत्नी ने कहा पति का घर में ही अवैध संबंध
पति ने कहा कि शिक्षिका बनने के बाद जहां उसने मुझे और बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर ली अब वह मुझे झूठे मामले में फंसाने की भी कोशिश कर रही है. बता दें कि शिक्षिका ने कोर्ट में पति से तालाक के लिए आवेदन दिया है. इसके साथ ही वह मामले को लेकर महिला हेल्पलाइन सेंटर भी गई हैं. इधर महिला टीचर ने अपने पति पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है. महिला टीचर ने कहा कि उसके पति का उसके घर में ही अवैध संबंध है. इस वजह से वह अपने पति के पास नहीं रहकर मायके में रह रही है. उसे अब अपने पति के साथ नहीं रहना है.
SSB जवान के साथ भी हुआ धोखा
इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर के एक एसएसबी जवान ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया फिर वाराणसी में पत्नी को साथ रखकर पढ़ाया लिखाया. पत्नी जब बीपीएससी टीचर बन गई तो उसके इरादे बदल गए. अब वह अपने पति को छोड़कर रिश्ते में चाचा लगनेवाले एक व्यक्ति के साथ रहना चाहती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved