इन्दौर। पुलिस जानवरों के लिए भी कितनी संवेदनशील है इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब बाणगंगा पुलिस को एक ऊंची नस्ल का पालतू श्वान सडक़ पर घूमते मिला। पुलिस उसके मालिक तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास में जुट गई, लेकिन अभी तक इसका मालिक नहीं मिला। दिवाली के पहले मिले इस श्वान के खान-पान का खर्चा खुद बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी उठा रहे थे।
बताया जा रहा है कि लाल रंग के इस कुत्ते के मिलने के बाद से ही पुलिस सोशल मीडिया और अन्य तरीके से इसके मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। कुत्ता उदास और गुमसुम बैठा रहता है। उसकी आंखें सडक़ की ओर एकटक अपने मालिक के इंतजार में लगी रहती हैं। उसे उम्मीद है कि उसका मालिक एक दिन उसे लेने के लिए जरूर आएगा। फिलहाल बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी हर किसी से संपर्क कर उसके मालिक का पता लगा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved